Filmfare: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मलाइका अरोड़ा से जुड़ा कोई भी पोस्ट जमकर वायरल होता है. एक और चीज जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है वो है मलाइका अरोड़ा के मूव्स। मलाइका को उनके मूव्स के लिए कई बार ट्रोल किया जा चुका है। मलाइका का जब भी कोई वीडियो सामने आता है तो लोग उनके चलने का मजाक जरूर उड़ाते हैं। इस बार मलाइका के इस कदम की चर्चा फिल्मफेयर में भी देखने को मिली। फिल्मफेयर के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ऐसे में एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें शो के होस्ट मनीष पॉल मलाइका की चाल को कॉपी करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को फिल्मफेयर के ऑफिशियल इंस्टा पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में शो के होस्ट मनीष पॉल स्टार्स के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह मलाइका से बात करते भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह उनके चलने की नकल भी करते नजर आ रहे हैं। मनीष पॉल मलाइका के चलने की नकल करते हैं तो बाकी लोगों के साथ मलाइका खुद भी हंस पड़ती हैं. वह मनीष पॉल से उसे फिर से अपने चलने की एक प्रति दिखाने के लिए कहती है। जिसके बाद मनीष फिर से उसी तरह चलता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हाहाहा… ये सिर्फ मनीष ही कर सकते हैं”। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ”मनीष ने कितनी कूल मलाइका को कॉपी किया है.” ऐसे में लोग इस वीडियो पर अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।