Entertainment: फिर से होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पुराने टप्पू की वापसी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लोकप्रियता पिछले कुछ समय से बेहद कम होती जा रही है क्योंकि इस शो में काम करने वाले कई मुख्य कलाकार पहले ही इस शो को छोड़ कर जा चुके हैं।

टप्पू की वापसी करवा रहे ही मेकर्स
शैलेश लोढ़ा के इस शो को छोड़ने के बाद से ही इसको देखने वाले फैंस मेकर्स से यह मांग कर रहे हैं कि शो में पुरानी दयाबेन या फिर टप्पू को मेकर्स को वापस लाना चाहिए जिसके बाद अब शो के मेकर्स ने दर्शकों के डिमांड को पूरी करते हुए पुराने टप्पू जिसका किरदार भव्य गांधी निभाते थे उसको वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। जैसे ही दर्शकों ने यह बात सुनी है कि शो के मेकर्स पुराने टप्पू को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं तब आइए आपको बताते हैं कि कैसे लोगों का रिएक्शन अब बदलता हुआ नजर आ रहा है।

हो रही है भव्य गाँधी की फिरसे वापसी
तारक मेहता के शो में भव्य गांधी एक समय में जब टप्पू का किरदार निभाते थे तब लोगों को उनकी अदाकारी खूब पसंद आती थी। इस शो में भव्य गांधी और मास्टर भिड़े की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी और लोग यही कहते थे कि इन दोनों की जोड़ी अगर शो में बरकरार रहेगी तब शो की लोकप्रियता कभी भी खत्म नहीं हो सकती है। लेकिन भव्य गांधी की जगह टप्पू के किरदार में पिछले कुछ समय से राजनाथ नजर आ रहे थे जिसके कारण लोग कहीं न कहीं टप्पू के किरदार को नापसंद करने लगे थे लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे एक बार फिर से भव्य गांधी टप्पू के किरदार में नजर आने वाले हैं और वह जेठालाल को लेकर बबीता जी से मिलवाने लाएंगे।

फिर नजर आएंगे जेठालाल के साथ टप्पू (भव्य गांधी)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जब से शैलेश लोढ़ा इस शो को छोड़कर गए हैं उसके बाद से लोग यह डिमांड कर रहे हैं कि शो में पुराने टप्पू जिसके किरदार को भव्य गांधी निभाते थे उन्हें वापस लाना चाहिए और ऐसा लगता है कि शो के मेकर्स ने लोगों की पुकार को सुन लिया है। बहुत ही जल्द भव्य गांधी की एक बार फिर से टप्पू के किरदार में वापसी होने वाली है जिसके कारण वह राजनाथ को रिप्लेस करने वाले हैं और यह तय माना जा रहा है कि भव्य गांधी की वापसी से एक बार फिर से शो की लोकप्रियता अपने पुराने रंग में आ जाएगी जिसके लिए यह शो पहचाना जाता है और लोगों को लंबे वक्त से भव्य गांधी की वापसी का इंतजार भी है।