डबल धमाका ऑफर में कम कीमत में iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगा 20 हजार तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाये। Apple के बेस iPhone 14 मॉडल को फ्लिपकार्ट से काफी सस्ते में खरीदने का मौका अभी ग्राहकों के पास है. ये कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है.
बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर आसानी से EMI पर भी खरीद सकते है
Can easily buy on EMI on bank credit and debit cards

Apple ने हाल ही में iPhone 14 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. अब फ्लिपकार्ट पर 2,500 रुपये की छूट के बाद ये स्मार्टफोन 77,400 रुपये में मौजूद है. HDFC बैंक क्रेडिट नॉन-EMI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस ऑफर के साथ Apple iPhone 14 की कीमत घटकर 72,400 रुपये हो जाएगी।
iPhone 14 पर मिल रहा है 20,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट
Up to Rs 20,500 exchange discount is available on iPhone 14

इन सबके अलावा इस फोन पर ग्राहकों को 20,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर इस ऑफर का फायदा ग्राहक उठा पाते हैं तो फोन को महज 51,900 रुपये में खरीद सकेंगे. लेकिन, ध्यान रहे कि मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का बेहतर कंडिशन में होना जरूरी है।
हाल ही में Apple ने iPhone 14 series की लांच किया है
Recently Apple has launched the iPhone 14 series.

Apple iPhone 14 कंपनी की iPhone 14 series का बेस मॉडल है. इस सीरीज के तहत iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Plus को भी लॉन्च किया गया था. iPhone 14 को काफी कम लोगों ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, क्योंकि, इसके फीचर्स और डिजाइन iPhone 13 से मिलता जुलते हैं।
जानिए iPhone 14 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
Know about the great specifications of iPhone 14
लेकिन, iPhone 14 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे फिलहाल डिस्काउंट के साथ खरीदने का अच्छा मौका है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे मिलते हैं. इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में फ्रंट में भी 12MP कैमरा ही मिलता है।

देखे Apple iPhone 14 बेस मॉडल की कीमत
See the price of the Apple iPhone 14 base model
Apple iPhone 14 की कीमत की बात करें तो अभी फ्लिपकार्ट पर 128GB वेरिएंट 77,400 रुपये में, 256GB वेरिएंट 87,400 रुपये में और 512 GB वेरिएंट 1,07,400 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहकों के पास रेड, ब्लू और मिडनाइट कलर ऑप्शन भी होंगे।

Amazon पर भी Apple iPhone 14 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Apple iPhone 14 is also getting huge discounts on Amazon
आपको बता दें कि Amazon पर भी Apple iPhone 14 128GB की बिक्री 77,400 रुपये में की जा रही है और यहां भी काफी सारे बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ऐसे में आप चाहें तो यहां से भी शॉपिंग कर सकते हैं।