Saturday, June 10, 2023
HomeTech newsFlipkart पर कम कीमत में iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगा...

Flipkart पर कम कीमत में iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगा 20 हजार तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाये

डबल धमाका ऑफर में कम कीमत में iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगा 20 हजार तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाये। Apple के बेस iPhone 14 मॉडल को फ्लिपकार्ट से काफी सस्ते में खरीदने का मौका अभी ग्राहकों के पास है. ये कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है.

Read Also- मात्र 8,999 रुपये में मिलेगा Samsung का सबसे सस्ता फोन, कमाल के फीचर्स से करेगा Oppo-Vivo की छुट्टी, देखे इसका कूल लुक

बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर आसानी से EMI पर भी खरीद सकते है

Can easily buy on EMI on bank credit and debit cards

maxresdefault 2022 12 06T160321.339

Apple ने हाल ही में iPhone 14 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. अब फ्लिपकार्ट पर 2,500 रुपये की छूट के बाद ये स्मार्टफोन 77,400 रुपये में मौजूद है. HDFC बैंक क्रेडिट नॉन-EMI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस ऑफर के साथ Apple iPhone 14 की कीमत घटकर 72,400 रुपये हो जाएगी।

iPhone 14 पर मिल रहा है 20,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट

Up to Rs 20,500 exchange discount is available on iPhone 14

iphone 14 launch event date leaked more 1200x900 1

इन सबके अलावा इस फोन पर ग्राहकों को 20,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर इस ऑफर का फायदा ग्राहक उठा पाते हैं तो फोन को महज 51,900 रुपये में खरीद सकेंगे. लेकिन, ध्यान रहे कि मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का बेहतर कंडिशन में होना जरूरी है।

Read Also- मात्र 2699 रुपये में 10 हजार की कीमत वाला OnePlus Buds Pro, Buy 1 स्मार्टफोन Get 1 ब्लूटूथ फ्री ऑफर, जल्दी कीजिये

हाल ही में Apple ने iPhone 14 series की लांच किया है

Recently Apple has launched the iPhone 14 series.

maxresdefault 2022 12 06T160247.186

Apple iPhone 14 कंपनी की iPhone 14 series का बेस मॉडल है. इस सीरीज के तहत iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Plus को भी लॉन्च किया गया था. iPhone 14 को काफी कम लोगों ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, क्योंकि, इसके फीचर्स और डिजाइन iPhone 13 से मिलता जुलते हैं।

जानिए iPhone 14 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Know about the great specifications of iPhone 14

लेकिन, iPhone 14 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे फिलहाल डिस्काउंट के साथ खरीदने का अच्छा मौका है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे मिलते हैं. इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में फ्रंट में भी 12MP कैमरा ही मिलता है।

maxresdefault 2022 12 06T160355.537

देखे Apple iPhone 14 बेस मॉडल की कीमत

See the price of the Apple iPhone 14 base model

Apple iPhone 14 की कीमत की बात करें तो अभी फ्लिपकार्ट पर 128GB वेरिएंट 77,400 रुपये में, 256GB वेरिएंट 87,400 रुपये में और 512 GB वेरिएंट 1,07,400 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहकों के पास रेड, ब्लू और मिडनाइट कलर ऑप्शन भी होंगे।

nJWw7nbk66uH2guxaUGW7S 1200 80

Amazon पर भी Apple iPhone 14 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Apple iPhone 14 is also getting huge discounts on Amazon

आपको बता दें कि Amazon पर भी Apple iPhone 14 128GB की बिक्री 77,400 रुपये में की जा रही है और यहां भी काफी सारे बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ऐसे में आप चाहें तो यहां से भी शॉपिंग कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular