Saturday, April 1, 2023
HomeAutomobileFlying Car: बाप रे, अब सड़कों पर नहीं बल्कि आसमानो में उड़ेंगी...

Flying Car: बाप रे, अब सड़कों पर नहीं बल्कि आसमानो में उड़ेंगी अब कारे

Flying Car: क्या आप जानते हैं आब आपको दूर की यात्रा करने के लिए हवाई जहाज की जरूत नहीं पड़ेगी क्योंकि कंपनी मार्केट में उड़ने वाली कार को लॉन्च करने जा रही है बड़ी सारी कंपनियां इस पर काम कर रही हैं. 14 साल की रिसर्च और डिजाइनिंग के बाद आखिरकार अमेरिकन कंपनी सैमसन स्काई अपनी Switchblade flying car लाने जा रही है. 

कंपनी ने ऐलान किया है कि उनके वाहन की हाई-स्पीड टैक्सी टेस्टिंग पूरी हो गई है. बता दें कि यह अमेरिकी नागरिकों के लिए उपलब्ध होने वाली पहली फ्लाइंग कार है. करीब 2000 लोग इसे बुक कर चुके हैं. कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 1.70 लाख डॉलर (1.35 करोड़ रुपये) है. 

आप इसे कार भी और प्लेन भी बना सकते हैं

खास बात है कि यह एक कार भी है और एक प्लेन भी. लिखित में इस व्हीकल को अमेरिका में थ्री-व्हील मोटरसाइकिल बताया गया है, जो उड़ती भी है. इसमें एक चालक और एक पैसेंजर बैठ सकता है. यह सड़क पर भी चलेगी और उड़ भी सकेगी. टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए रनवे की जरूरत पड़ती है.

यहां जानिए इस कार को कौन-कौन उड़ा सकता है 

स्विचब्लेड फ्लाइंग कार के मालिकों को एविएशन और कार driving license की आवश्यकता होती है. उन्हें फ्लाइट एग्जामिनर से मेडिकल कराना होगा और अपने विमान की मेंटेनेंस के लिए रिपेयर लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा. 

जानें कार insurance के बारे में 

flying car  का इंश्योरेंस भी एक टेढ़ी खीर है. वर्तमान समय में flying trains के लिए कोई insurance मौजूद नहीं है. कंपनी का कहना है कि शुरुआत में यह गाड़ी चलाने वाले ग्राहकों को दो पॉलिसी लेनी होगी, जिनमें से एक हवाई यात्रा और दूसरी सड़क यात्रा के लिए होगी. 

RELATED ARTICLES

Most Popular