Force ने लांच की धांसू BS6 Trax तगड़े फीचर्स और पावरफुल इंजन से मार्किट में मचएगी गदर फोर्स मोटर्स ने अपने BS6 Trax को भी बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है।फोर्स BS6 Trax चार वेरिएंट्स ट्रैक्स क्रूजर, ट्रैक्स क्रूजर डीलक्स, ट्रैक्स तूफान और ट्रैक्स तूफान डीलक्स में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 10.9 लाख रुपये तय की गई है।
Force ने लांच की धांसू BS6 Trax तगड़े फीचर्स और पावरफुल इंजन से मार्किट में मचएगी गदर
इस ट्रैक्स तूफान में दमदार इंजन के अलावा इसमें एक अधिक शक्तिशाली इंजन, नई बॉडी, स्टाइलिश इंटीरियर के साथ ABS जैसी नई सुरक्षा सुविधाओं को भी दिया गया है।यदि हम इसके साइज की बात करें तो इसके सभी चार वैरिएंट के साइज लगभग समान ही हैं। हालांकि बाहर सिर्फ इसमें वैरिएंट की बैजिंग दी गई है।
आपको बता दे की BS6 Trax की लंबाई 5120 मिमी, चौड़ाई 1818 मिमी, ऊंचाई 2027 मिमी और व्हीलबेस 3050 मिमी का है जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160मिमी और ईंधन टैंक की क्षमता 63.5 लीटर की है।
आपको बता दे की ये फ़ोर्स की सबसे धांसू और मजबूत गाड़ी है इस BS6 फोर्स ट्रैक्स में 2.6लीटर का 4 सिलेंडर युक्त मर्सिडीज डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 90hp की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने के रेट किया गया है। वहीं इंजन के साथ ट्रांसमिशन के माध्यम से 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े – Aishwarya Rai शादी के पहली रात को ही Abhisekh ने किया था ऐसा काम की Aishwarya Rai ने बोला अब ओर नहीं
Force ने लांच की धांसू BS6 Trax तगड़े फीचर्स और पावरफुल इंजन से मार्किट में मचएगी गदर
BS6 Force Trax के फीचर्स की बात करे तो इसके फ्रंट में सस्पेंशन सिस्टम दिया है और पीछे की तरफ लीफ स्प्रिंग यूनिट दी गई है। वहीं अब स्टीयरिंग पावर असिस्टेड है। इसके अलावा सभी वेरिएंट में मानक के रूप में EBD के साथ ABS मिलता है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। हालांकि एयरबैग या रियर पार्किंग सेंसर का लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है