फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही है निशान की ये धांसू प्रीमियम SUV देखे कितनी है कीमत इंडियन मार्केट में जल्द ही निसान अपनी ब्रैंड न्यू SUV कार लांच करने वाली है. इसका नाम X-Trail एसयूवी रखा है. ये कार फॉर्च्यूनर को बराबर से टक्कर देगी. इसके अलावा इसका कम्पेरिजन टोयोटो फॉच्यूनर, हुंडई टक्सन वैश्विंक बाजार में X-Trail को एक टर्बो पेट्रोल इंजन, एक एस्पिरेटेड इंजन और एक स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाता है. एसयूवी को टू-व्हील ड्राइव के साथ-साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ बेचा जा रहा है. हालांकि, निसान ने यह घोषणा नहीं की है कि वे भारतीय बाजार में कौन सा पावरट्रेन लॉन्च करेंगे
जानिए कितनी है कीमत
इस जबरदस्त कार X-Trail एसयूवी की संभावित कीमत 40 लाख (एक्स-शोरूम) या इससे थोड़ी अधिक हो सकती है. एक्स-ट्रेल ADAS से लैस है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, प्रोपायलट असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम, मल्टीपल एयरबैग्स, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन अलर्ट और भी बहुत कुछ है.

फीचर्स
निसान ग्लोबल मार्केट में एक्स-ट्रेल को 5-सीटर के साथ-साथ 7-सीटर एसयूवी के रूप में पेश करता है. हालांकि, अभी तक भारतीय बाजार में कौन सा सिटिंग कॉन्फिगरेशन पेश किया जाएगा, इसका कोई पता नहीं है. एक्स-ट्रेल में एलईडी लाइटिंग, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले देखने को मिलता है.
फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही है निशान की ये धांसू प्रीमियम SUV देखे कितनी है कीमत
यह भी पढ़े – Bajaj की ये दमदार बाइक है माइलेज का बाप, बेहतरीन इंजन ओर धासु फीचर्स के साथ मार्केट में मचा रही धूम
एसयूवी का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर समेत कई गाड़ियों से होगा. निसान इंडिया ने हाल ही में तीन नई एसयूवी को अनवील किया है, जिनकी टेस्टिंग भारतीय बाजार में चल रही है. टेस्टिंग पूरा करने के बाद एक्स-ट्रेल को लॉन्च किया जाएगा