90’s kids favorite show Sonpari Ki Frooti: ‘सोनपरी’ की फ्रूटी दिखती हैं बला की खूबसूरत और स्टाइलिश, लेटेस्ट तस्वीरें देख रह जाएगी आंखे फटी की फटी। सोनपरी की फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. तन्वी की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.
90 के दशक की बच्चो की पसंदीदा शो सोनपरी की फ्रूटी की अभी की तस्वीरो से पहचानना बहुत मुश्किल
90’s kids favorite show Sonpari Ki Frooti hard to recognize from the present pictures

‘सोनपरी सब हल करती है सबकी मुश्किल सब दिन’, आप भी नब्बे के दशक के बच्चे हैं तो सोनपरी शो का ये टाइटल सॉन्ग आपको जरूर याद होगा. उस समय सोनपरी हर बच्चे का फेवरेट शो हुआ करता था और हर किसी की चाहत थी कि उनके पास भी एक सोनपरी हो, जो हर प्रॉब्लम झट से सॉल्व कर दे. सोनपरी की फ्रूटी से हम सभी ऐसे जुड़ गए थे कि वह हर बच्चे की दोस्त बन गई थी. आपकी फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. तन्वी की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.
‘सोनपरी’ में फ्रूटी का किरदार निभाने वालीं तन्वी हेगड़े की उम्र जानिए
Know the age of Tanvi Hegde who plays Frooti in ‘Sonpari’

‘सोनपरी’ में फ्रूटी का किरदार निभाने वालीं तन्वी हेगड़े अब 31 साल की हो चुकी हैं. तन्वी ने अपने करियर की शुरुआत महज तीन साल की उम्र में की थी. वह रसना बेबी कॉन्टेस्ट की विजेता रही थीं. सोनपरी ही नहीं, तन्वी कई टीवी शोज जैसे शाकालाका बूम बूम और हिप हिप हुर्रे में भी नजर आई थीं और टीवी का पॉपुलर चेहरा बन गई थीं.
तन्वी हेगड़े की लाइफ के बारे में जानिए
Know about the life of Tanvi Hegde

11 नवंबर 1991 को मुंबई में जन्मी तन्वी ने मुंबई से ही पढ़ाई की. तन्वी अपने अब तक के करियर में 150 से ज्यादा विज्ञापन कर चुकी हैं. साल 2000 में आई फिल्म ‘गज गामिनी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.
तन्वी हेगड़े ने इन फिल्मो में किया है काम
Tanvi Hegde has worked in these films

तन्वी ने ‘राहुल’, ‘चल चलें’, ‘चैंपियन’, ‘विरुद्ध’ और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. तन्वी इस समय मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिरी बार 2016 में उन्हें मराठी फिल्म ‘अथांग’ में देखा गया था.