गाड़ी मालिक ने पोस्टर लगाकर Mahindra Scorpio-N को बताया कचरे का डब्बा, जानिए क्या हुआ ऐसा? कुछ दिन पहले ही महेन्द्रा के ऑनर में कार पे बैनर लगे हुए देखा गया था और बैनर पे लिखा था की Mahindra Scorpio-N कचरे का डब्बा है साथ ही उस बैनर में लिखा था की इस साल की सबसे ख़राब कार Mahindra Scorpio-N है और दुसरो ने निवेदन किया की वह महेंद्रा की गाड़िया न ख़रीदे इस घटना को कुछ ही दिन हुए तो देखते हिन् एक विडिओ सामने आया है जिसमे एक नई महेंद्र कार का स्पेन्शन टूट गया नजर आ रहा है और तैयार बहार आ गया है।
1 सप्ताह में टुटा सामने का सस्पेंशन
एक महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ग्राहक के दोस्त ने यह विडिओ सोशल मिडिया पे डाला है सस्पेंशन टूट गया. उस विडिओ में बताया गया है की कार खरीदने के 2 सप्ताह के भीतर ही कार ला समने वाला सस्पेंशन टूट गया और तैयार बहार आ गया

कार ऑनर के मुताबिक 8 अगस्त को मिली थी कार की बुकिंग
स्कॉर्पियो कार खरीदने के बाद कार ऑनर इतना खुश थे लेकिन कुछ दिनों में ही उनको फैसले पर पछताना पड़ा, उन्हें 8 अगस्त को कार मिली था. उन्होंने इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से शहर के भीतर आने-जाने और काम पर जाने के लिए किया. और कही आने जाने के लिए उन्होंने कार ली थी
16 अगस्त को हुई घटना के बाद कार ऑनर को आया घुस्सा फिर देखिये क्या हुआ

16 अगस्त को जब वह बाजार लेने मार्किट गए तब तक कार सही चल रही थी जब वह बाजार लेके मार्केट से घर आये कार पार्क करने ही वाले थे तो उनकी वाईफ चिल्ला के बोली रुको रको टायर खुल गया चौंककर वह कार से बाहर निकले और देखा कि टायर 45 डिग्री एंगल पर है. रात हो चुकी थी. रात के 8:30 बजे होने के कारण डीलरशिप उस समय तत्काल सहायता नहीं कर पाई.
शोरूम वाले ने फ्री में बदले फ्रंट व्हील सहित कई हिस्से
हालांकि, अगले दिन महिंद्रा डीलरशिप ने पूरे फ्रंट सस्पेंशन (बाएं और दाएं दोनों हिस्से), ब्रेक नली और घटना के कारण खरोंच वाले फ्रंट व्हील सहित कई हिस्सों को मुफ्त में बदल दिया. लेकिन लेकिन बात सोचने वाली है की 2 सप्ताह के अंदर इतना बड़ा हादसा कैसे हो सकता है अगर कार ओवर स्पीड में रहती तो उन 2 की जान जोखिम में होती और बड़ा हादसा हो जाता।