Friday, March 31, 2023
HomeमनोरंजनGadar 2 Official Trailer: ऑफिशियल ट्रेलर अनाउसमेंट ग़दर 2 सनी देओल,अमीषा पटेल,...

Gadar 2 Official Trailer: ऑफिशियल ट्रेलर अनाउसमेंट ग़दर 2 सनी देओल,अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सज्जाद

Gadar 2 Official Trailer: गदर 2 ऑफिशियल ट्रेलर, सनी देओल,अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सज्जाद फ़िल्म की लोकप्रियता को देखते हुए अब सनी देओल अपने फैन्स के लिए गदर 2 लेकर आ रहे है सनी देओल और अमीषा पटेल के साल 2001 में आई सुपरहिट फ़िल्म गदर ने दुनियाभर को अपना दीवाना बनाया था बता दें कि इस फ़िल्म को दुनियाभर के लोगों ने पसंद किया जिसमें फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी आपको देखने को मिलेगी फ़िल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है इस साल 15 अगस्त यानी की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर  इस फ़िल्म की एक झलक शेयर कर फैन्स को हैरान किया है.

Gadar 2 Official Trailer

जी हाँ यूट्यूब पर बिना किसी अनाउंसमेंट के एक वीडियो शेयर किया गया जोकि जी स्टूडियो ने शेयर किया था बता दें कि ये वीडियो खूब ज्यादा पसंद किया जा रहा है जी स्टूडियो ने फ़िल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी गई है साथ ही तिरंगा दिखाया गया है जिसके बैकग्राउंड से फ़िल्म का थीम सॉन्ग सुनाई दे रहा है.

Gadar 2 Official Trailer

इस वीडियो को देख लोगों को एक बार फिर से गदर के तारा सिंह की याद आ गई वहीं फैन्स कॉमेन्ट कर फ़िल्म की रिलीज डेट के बारे में भी पूछ रहे है यूट्यूब पर फ़िल्म के मोशन पोस्टर को अब तक 19 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चूके हैं एक फैन कमेंट में कहा गदर दरसल फ़िल्म नहीं है 90 के दशक के लोगों का इमोशन है

Gadar 2 Official Trailer

इस इमोशन पोस्टर में 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव की तरह बेहद ही शानदार अंदाज में लोगों के बीच गदर 2 क मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है गदर 2 के लीड ऐक्टर्स अमीषा पटेल ने भी अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर ये साफ कर दिया है की वो भी सकीना की किरदार में एक बार फिर से लोगों के दिलों में राज़ करने के लिए आने वाली है पर आपको बता दें कि गदर में सकीना और तारा सिंह की जोड़ी लोगों ने खूब पसंद किया था.

Gadar 2 Official Trailer

गदर 2 की कहानी क्या होगी ये तो अभी तक फाइनलाइज़ किसी को कुछ नहीं मालूम लेकिन इतना जरूर से सनी देओल ने बताया है कि गदर 2 में भी एक वही सस्पेंस और वही सब कुछ क्रिएट किया जाएगा जो गदर वन में था इतना ही नहीं इसी के साथ गदर 2 में आपको एक बार फिर से सनी देओल के दमदार डायलॉग जल्दी ही देखने को मिलेंगे और इसी के साथ ऐक्शन का भी डबल डोस होगा आपको बता दें कि फ़िल्म को लेकर सनी देओल ने कहा है कि वो एक इमोशन है और उसको हमने काफी शानदार तरीके से इस बार पर्दे पर दिखाना है.

Gadar 2 Official Trailer

e3f81007 c90b 4d0d 9494 53dd645247cb

इसलिए मैं अभी फ़िल्म की पूरी कहानी आपको नहीं बता सकता लेकिन ये जरूर है कि फ़िल्म को देखने के बाद खूब पसंद आने वाली है क्योंकि फ़िल्म में वो सब आपको एक बार फिर से देखने को मिलेगा जो आपने गदर में देखा था और आप पहली गदर फ़िल्म से इस गदर 2 का ही सीक्वल जरूर रिलेट कर पाएंगे. हमें कमेंट करके जरूर बतायें की फ़िल्म गदर 2 को लेकर आपका क्या कहना हैं और इस पर आपकी क्या राय है और ऐसी अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करते रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular