Sunday, June 11, 2023
Homeमनोरंजनगेहूँ के खेत में जाकर चाची ने चाचा के साथ किया ये...

गेहूँ के खेत में जाकर चाची ने चाचा के साथ किया ये काम, किसी ने चुपके से बना लिया वीडियो

Chacha Chachi Funny Video: गेहूँ के खेत में जाकर चाची ने चाचा के साथ किया ये काम, किसी ने चुपके से बना लिया वीडियो .आज के जमाने में किसी भी प्रकार का वीडियो फनी हो या कुछ भी हो वह सोशल मीडिया के जरिए काफी जल्दी वायरल हो जाता है। ऐसा ही हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें साड़ी पहनकर चाची ने अपनी पति को खेत में लिटा लिटा कर ही पीट दिया। यहाँ देखे वीडियो।

ये भी पढ़े- स्वर्ग से उतरी किसी Angel से कम नहीं लगती चम्पक चाचा की पत्नी, खूबसूरती और हॉटनेस में देती है शिल्पा शेट्टी और मलाइका को…

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हो रहा जमकर वायरल

इस वीडियो में नजर आने वाले चाचा-चाची को भी यकीन नहीं होगा कि उनका इस तरह से किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल सकता है. आपने इंटरनेट पर अब तक खेत में किसानी से जुड़े हुए तमाम तरह के वीडियोस तो खूब देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आप की हालत हंसते-हंसते खराब भी हो सकती है. 

चाची ने चाचा को खेत में लेटा लेटाकर मारा

अगर हम बात करें इस वायरल वीडियो की तो इसमें नजर आने वाले चाचा चाची को भी अपने आप पर यकीन नहीं होगा की कोई वीडियो बना रहा है या सोशल मीडिया पर वह वायरल हो जायेगा। आपने इंटरनेट पर अब तक के खेत से और किसानी से जुड़ी बहुत सारी चीजें पढ़ी होगी या देखी होंगी। आज हम आपके लिए वीडियो लेकर आए हैं जिसमें चाची ने खेत में चाचा को लिटा लिटा कर मारा। इस वीडियो को देख आप भी हंस हंस के लोटपोट हो जाओगे।

यहाँ देखे वीडियो

आप कुछ और ना सोचें, हम आपको बता दें कि इस वीडियो में खेत के किनारे सड़क पर एक चाचा-चाची एक दूसरे को उठा-उठा कर पटकते नजर आ रहे हैं. जी हां, यह वीडियो किसी और चीज का नहीं बल्कि लड़ाई का है. चाचा-चाची में किसी बात पर कहासुनी हो जाती है लेकिन इसके बाद जो नजारा कैमरे में कैद होता है, वह देखकर लोगों की हालत हंसते-हंसते खराब हुई जा रही है.

ये भी पढ़े- बिना 1 रूपये खर्च किये उठाये 4K क्वालिटी में IPL का फूल मजा इस App पर जाकर वो भी पूरे 12 भाषाओं में

इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति नामक इंसान से इसे शेयर किया है

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसको लेकर काफी ज्यादा फनी कमैंट्स आ रहे है। लोगों की लड़ाई का वीडियो वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इस तरीके से चाची का चाचा को खेत के अंदर पीटना लोगों को बेहद ही हैरान कर रहा है. इस वीडियो को लोग देखकर खूब हंस रहे हैं और इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. यह वीडियो बटरफ्लाई माही नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular