Monday, December 4, 2023
Homeउन्नत खेतीगेंदे की खेती के लिए मिल रहे 28 हजार रूपए, कम लागत...

गेंदे की खेती के लिए मिल रहे 28 हजार रूपए, कम लागत में देती है लाखो का मुनाफा, पशुओं द्वारा ख़राब करने की भी परेशानी नहीं

गेंदे की खेती के लिए मिल रहे 28 हजार रूपए, कम लागत में देती है लाखो का मुनाफा, पशुओं द्वारा ख़राब करने की भी परेशानी नहीं। अभी के समय में किसान मुनाफा देने वाली फसलों पर ज्यादा जोर दे रहे है और किसान पारंपरिक फसलों से कम लागत में बंपर मुनाफा देने वाली फसलों की खेती की तरफ रुख कर रहा है. ऐसे में किसान तरह तरह की फसल ऊगा रहे है और गेंदे का फूल भी कुछ इसी तरह की फसल है. बिहार सरकार ने इसकी खेती करने वाले किसानों को 70 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है. तो आइये जानते है इसके बारे में.

यह भी पढ़े- इस फल्ली की खेती से होता है बम्पर मुनाफा, साल में देती है दो बार उत्पादन, होंगी लाखो की कमाई

गेंदे के फूल की खेती पर बिहार सरकार दे रही अनुदान

आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती करने के लिए 70% अनुदान दे रही है. सरकार ने प्रति हेक्टेयर गेंदे के फूल की लागत 40 हजार रुपये रखी है.  ऐसे में 70 फीसदी की सब्सिडी के हिसाब से किसानों को गेंदे के फूल की खेती पर 28 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते है. आपको उनकी पूरी प्रोसेस को पूरा करना होंगा आगे की जानकारी आप वाहा से ले सकते है.

गेंदे के फसल की लागत और मुनाफा

image 2697

यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित कर देती है Mahindra की मछली के आकार की MUV, फीचर्स और माइलेज भी..

आपको बता दे की गेंदे के फूल की खेती की सबसे खास बात है कि ये 45 से 60 दिनों के अंदर इसकी फसल तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. इसके अलावा इसे बारहमासी पौधा भी माना जाता है. सालभर में किसान तीन बार इसकी खेती कर सकते हैं. इसके अलावा हर शुभ त्योहारों में उपयोग होने की वजह से इसकी मांग भी बनी रहती है. विशेषज्ञों के अनुसार एक एकड़ में गेंदे की खेती में सिंचाई, गुड़ाई और निड़ाई के साथ तकरीबन 40 हजार की लागत में 2 से 4 लाख रुपये तक मुनाफा कमा लेते हैं. ऐसे में लघु और सीमांत किसानों के लिए पारंपरिक फसलों के मुकाबले बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.

गेंदे के पौधे की यह होती है खासियत

image 2698

रिपोर्ट मुताबिक गेंदे के फूल की पत्तियों में औषधीय गुण समाहित होते हैं, ऐसे में इसे पशुओं के द्वारा खराब भी नहीं किया जाता है. साथ ही इनके पौधों पर लाल मकड़ी के अलावा कोई कीट भी नहीं लगता है. ऐसे में अन्य फसलों के मुकाबले इसके रख-रखाव में कोई दिक्कत नहीं होती है. इसके पौधे लगाने से मिट्टी के अंदर लगने वाली कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular