Gold-Silver New Rate- शादियों के सीजन में औंधे मुँह गिरा सोने चाँदी का रेट, कम कीमत में सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कितने रूपये हुआ सस्ता। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना इन दिनों हाई लेवल रेट से 4,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है। शादियों के समय में सोना बिक्री में भी काफी बढ़ोतरी की जा रही है, भारतीय सर्राफा बाजार में खूब रौनक दिख रही है। सर्राफा मार्केट के जानकारों के अनुसार, सोना खरीदने में देरी की तो पछताना पड़ सकता है, क्योंकिक्यों आगामी दिनों रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जाने की संभावनी बनी हुई है।
ये भी पढ़े- महंगाई ने तोड़ी किसानो की कमर, पेट्रोल-डीज़ल के साथ बढे DAP खाद के दाम, यहाँ देखे 1 बोरी DAP का रेट
225 रुपये सोना तो 1116 रुपये चांदी के दाम हुए कम (The price of gold decreased by Rs 225 and silver by Rs 1116)
बाजार में सोना 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम हुआ, जबकि चांदी के दाम में 1116 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट के बाद सोना करीब 53700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज किया गया।

जानिए आज का सोना चाँदी का ताजा रेट (Know today’s latest gold and silver rate)
सोना 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी के 53629 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद दर्ज किया गया। वहीं, हीं कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना 198 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 53854 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया था।
जानिए भारतीय सराफा बाजार में 22 से 24 कैरेट का रेट (Know the rate of 22 to 24 carat in Indian bullion market)

भारतीय सर्राफा बाजार में बीते दिन 24 कैरेट वाला सोना 225 सस्ता होकर 53629 रुपये दर्ज किया गया। 23 कैरेट वाला सोना 224 रुपया सस्ता होकर 53414 रुपये देखने को मिला। 22 कैरेट वाला सोना 206 रुपया सस्ता होकर 49124 रुपये दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े- आम लोगो के लिए खुशखबरी, इतने रूपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहाँ देखे आपके शहर की रेट लिस्ट
आने वाले दिनों में बढ़ सकते है सोना चांदी के भाव (Gold and silver prices may increase in the coming days)

18 कैरेट वाला सस्ता 169 रुपया सस्ता होकर 40222 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 132 रुपये सस्ता होकर 31373 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। इसलिए खरीदारी करने का यह शानदारी मौका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के रेट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
निचे दिए नंबर पर कॉल करके आप जान सकते है वर्तमान सोना चांदी के भाव के बारे में (You can know about the current gold and silver price by calling the number given below.)
भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के तहत नए रेट्स की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।