Saturday, June 10, 2023
Homegold silver priceखरीदारी का अच्‍छा मौका सोना लुढ़क कर पहुंचा 50 हजार पर चांदी...

खरीदारी का अच्‍छा मौका सोना लुढ़क कर पहुंचा 50 हजार पर चांदी में भी आई 700 रुपये की गिरावट

सोने और चांदी के भावों ने आज बैक गियर लगाया है. भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गुरुवार, 3 नवंबर को दोनों ही कीमती धातुओं के भाव कमजोर हुए है. चांदी का भाव आज ज्‍यादा गिरा है.

भारतीय बाजार में आज गुरुवार, 3 नवंबर को सोने का भाव कमजोरी के साथ खुला है. कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का रेट 1 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.57 फीसदी टूटा गया है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 1.22 फीसदी गिरा है.

987712 goldandsilver

खरीदारी का अच्‍छा मौका सोना लुढ़क कर पहुंचा 50 हजार पर चांदी में भी आई 700 रुपये की गिरावट

24 कैरेट सोने का भाव 24 carat gold rate

gold silver bars

गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 286 रुपये टूटकर 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 50,280 रुपये तक चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद यह कुछ संभला और 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. कल सोने का वायदा भाव 0.26 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में बड़ी गिरावट आई है. चांदी का रेट आज 716 रुपये गिरकर 58,074 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 58,441 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 57,853 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में भाव में थोड़ा सा सुधार हुआ और रेट 58,074 रुपये हो गया.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार सोना-चांदी लुढ़के international market gold and silver fell

1288236 gold

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव आज दबाव में हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.62 फीसदी लुढ़ककर 1,636.68 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज गिरा है और चांदी का हाजिर भाव आज 1.61 फीसदी टूटकर 19.32 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

खरीदारी का अच्‍छा मौका सोना लुढ़क कर पहुंचा 50 हजार पर चांदी में भी आई 700 रुपये की गिरावट

यह भी पढ़े: Gold Price Today: सोने-चांदी दामों में वृद्धि, आज किस भाव पर बिक रहा है 22 Kt सोना?

बुधवार को बढ़ा था सोने का हाजिर भाव The spot price of gold had increased on Wednesday

gold price today sixteen nine 1

नई दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत बुधवार को 51 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी थी. वहीं, चांदी का भाव 502 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गया था. सोने का भाव 51 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50,964 रुपये हो गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह पीली धातु 50,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत 2 नवंबर को 502 रुपये गिरकर 59,265 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular