Off Season Sale: iPhone लेने का सुनहरा मौका, 65,900 रूपये का iPhone मात्र 34,850 रुपये में, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाये। बजट है कम, लेकिन खरीदना है आईफोन तो आप आईफोन पर मिल रही डील का फायदा उठा सकते हैं, जो 65900 का iPhone सिर्फ 34850 रुपये खरीदा जा सकता है।
Apple कंपनी दे रही है डबल धमाका ऑफर (Apple company is offering double blast)

एप्पल ने टेक दुनिया में कई आईफोन पेश किए हैं। हर साल कंपनी धांसू फीचर्स के साथ अपना नया मॉडल लेकर आता रहता है। इस साल भी कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज को भारत समेत अन्य देशों में पेश किया है। ऐसे में पहले से मौजूद मॉडल्स की कीमतों पर असर पड़ा और वो पहले की तुलना में कम कीमत में मिलने लगे।
Amazon और Flipkart पर आधी कीमत में मिल रहे है iPhone (iPhone is available at half price on Amazon and Flipkart)
अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत कर्ई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 को फेस्टिवल सेल के दौरान सस्ते में बेचा गया। हालांकि, त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद भी आईफोन पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

65,900 रूपये का iPhone 12 मात्र 34,850 रुपये में (Rs 65,900 iPhone 12 for just Rs 34,850)
आज हम आपको 65,900 रुपये की कीमत वाले आईफोन 12 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सिर्फ 34850 रुपये में सेल किया जा रहा है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Off Season Sale में iPhone 12 पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट (iPhone 12 is getting huge discount in Off Season Sale)
आईफोन 12 का 64जीबी वेरिएंट 65,900 रुपये की जगह 48,900 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर कुल छूट 26 प्रतिशत तक दी जा रही है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो सकती है।

iPhone 12 Price पर मिल रहा है Exchange Offer (Exchange Offer is available on iPhone 12 Price)
आईफोन 12 को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का लेटेस्ट फोन बदलना होगा, जिसके बाद ही इस ऑफर का पूरा लाभ मिल सकेगा। यहां पर आईफोन 12 को 14,050 रुपये तक के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में आईफोन 12 की कीमत 38,850 रुपये तक पड़ सकती है। आप चाहें तो फोन पर मिल रहे अन्य एडिश्नल ऑफर्स को भी एड कर सकते हैं। ऐसे में आईफोन 12 की कीमत और कम हो सकती है।