Saturday, June 10, 2023
HomeमनोरंजनGood News प्रीति ज़िंटा के घर गुंजी बच्चो की किलकारियां, 46 साल...

Good News प्रीति ज़िंटा के घर गुंजी बच्चो की किलकारियां, 46 साल की उम्र में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, रिवील किए न्यू बेबीज के नाम

Good News प्रीति ज़िंटा के घर गुंजी बच्चो की किलकारियां, 46 साल की उम्र में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, रिवील किए न्यू बेबीज के नाम। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कुछ देर पहली अपने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज़ दी है। दरअसल, उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है। आपको बता दे, 46 साल की उम्र में प्रीति जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों के नाम का भी खुलासा कर दिया है। प्रीति ने अपने बच्चों का नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है। प्रीति ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।

ये भी पढ़े- The Kapil Sharma Show के चंदू चाय वाले की बीवी ख़ूबसूरती में देती है कपिल शर्मा की बीवी को टक्कर, देखे तस्वीरें

प्रीति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की अपनी ख़ुशी जाहिर

Preeti expressed her happiness by posting on social media

WhatsApp Image 2022 12 07 at 2.15.26 PM

प्रीति ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं आज आप सभी के साथ हमारी अच्छी खबर शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है। हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया। सभी को बहुत सारा प्यार।’

ये भी पढ़े- 41 की उम्र में श्वेता तिवारी ने रचाई तीसरी शादी, लाल जोड़े व गहनों में लग रही राजकुमारी, जानिए कौन है दूल्हा

2016 में प्रीति ज़िंटा ने अमेरिकी बॉयफ्रेंड से की थी शादी

Preity Zinta married American boyfriend in 2016

maxresdefault 2022 12 07T141447.112

बता दें कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड से शादी की थी। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं, साथ ही बच्चों की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। प्रीति की गिनती बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती है। उन्होंने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से प्रीति फिल्मों से थोड़ी दूर हैं। 

प्रीति ज़िंटा फ़िलहाल अमेरिका में रहती है

Preity Zinta currently lives in America

sddefault 13

मॉडलिंग और ऐड फिल्म करने के बाद प्रीति ने मणिरत्नम की ‘दिल से’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उनका करियर निकल पड़ा। प्रीति फिलहाल अमेरिका में रहती हैं, उनके पति जीन पेशे से लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। लेकिन आईपीएल के सीजन में वह भारत में ही रहती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular