Monday, May 29, 2023
Homeमनोरंजनगोविंदा के हमशक्ल को देख wife सुनीता हुई कन्फ्यूज पति गोविंदा को...

गोविंदा के हमशक्ल को देख wife सुनीता हुई कन्फ्यूज पति गोविंदा को पहचानना हुआ मुश्किल बोली- ये तो Carbon Copy है…

गोविंदा के हमशक्ल को देख wife सुनीता हुई कन्फ्यूज पति गोविंदा को पहचानना हुआ मुश्किल बोली- ये तो Carbon Copy है… गोविंदा शनिवार को अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपनी कार से बाहर निकलते हैं और अपने डोपेलगैंगर से मिलते हैं. वीडियो में उनके हमशक्ल ने उनके पैर छुए और उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता दिया.

गोविंदा के हमशक्ल को देख wife सुनीता हुई कन्फ्यूज पति गोविंदा को पहचानना हुआ मुश्किल बोली- ये तो Carbon Copy है…

उन दोनों पर एक साथ देख कर वाइफ सुनीता ने पापराज़ी से कहा, “कार्बन कॉपी है ये दोनों.” गोविंदा और उनके डुप्लीकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वे दोनों धूप का चश्मा पहने नजर आए. 

यह भी पढ़े-स्टेज पर उछल-उछल कर लगा रही थीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ठुमके तभी लोगों ने कर दी पत्थरों की बरसात बेकाबू हुई पब्लिक

Govinda Doppelganger Viral news गोविंदा डोपेलगैंगर वायरल खबर

Govinda carbon copy Viral news

जहां एक्टर ने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक शर्ट और एक मैचिंग स्टोल कैरी किया था, वहीं उनके डॉपेलगैंगर ने रेड कलर का पैंटसूट और व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी. वीडियो में गोविंदा के डुप्लीकेट उन्हें हिंदी में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ”सर, मैं आपसे कई साल पहले मिला था.” फिर उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर एक साथ अपनी पुरानी तस्वीर दिखाई, जिसे ’23 साल पहले’ क्लिक किया गया था. एक्टर ने जवाब दिया और कहा, “बहुत प्यारा.”

image 199

गोविंदा के हमशक्ल को देख wife सुनीता हुई कन्फ्यूज पति गोविंदा को पहचानना हुआ मुश्किल बोली- ये तो Carbon Copy है…

जैसे ही वह सुनीता के साथ एयरपोर्ट के गेट की ओर बढ़े, गोविंदा ने पापराज़ी से कहा, “मुझे यह अच्छा लग रहा है.” इंस्टाग्राम पर एक पपराज़ो के अकाउंट पर साझा किए गए अपने डॉपेलगैंगर के साथ गोविंदा के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक व्यक्ति ने पूछा, “भाई असली कौन सा है?” 

Govinda duplicate Viral news

image 198

गोविंदा के हमशक्ल को देख wife सुनीता हुई कन्फ्यूज पति गोविंदा को पहचानना हुआ मुश्किल बोली- ये तो Carbon Copy है…

बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में में गेस्ट के रुप में दिखाई दिए. गोविंदा और सुनीता 11 मार्च, 1987 को शादी के बंधन में बंधे. वे बेटी टीना आहूजा और बेटे यशवर्धन के माता-पिता हैं. टीना ने 2015 में सेकेंड हैंड हसबैंड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. गोविंदा ने 1986 की फिल्म इलज़ाम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और तब से 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular