Saturday, June 10, 2023
Homeदेश -विदेशGujarat News: गुजरात में पुल टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा, सैकड़ो जान...

Gujarat News: गुजरात में पुल टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा, सैकड़ो जान ले गया यह मोरबी ब्रिज, 15 मिनट में कई परिवार तबाह

Gujarat News: गुजरात में मोरबी ब्रिज पर टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा, पल भर में ले गया कई मासूम जानें, देखिये मौत का मंजर। गुजरात के मोरबी ब्रिज रविवार शाम 7 बजे टूटकर नदी में गिर गया। अब तक इस पुल हादसे में मृतकों की संख्या सोमवार सुबह 141 पहुंच गई। जिसमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं पिछले 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा 141 लोगो की मौत की हुई पुष्टि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है (The hair-raising accident confirmed the death of 141 people, the rescue operation is still going on)

Gujarat Morbi Rescue Operation by Army and NDRF

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम 7 बजे दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां मच्छु नदी के ऊपर बना 140 साल पुराना केबल पुल ताश के पत्तों की तरह नदी में जा गिरा। इस दर्दनाक हदासे में अभी तक 141 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 15 घंटों से शवों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। यह घटना इतनी भयावह है कि कई मंत्री-विधायक और सांसद अभी मौके पर मौजूद हैं। हादसे के इस मंजर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। ये हादसा कितना भयावह है इस बात को सिर्फ वो ही लोग बता सकते हैं जो घटना के समय वहां मौजूद थे।

ये भी पढ़िए- सलमान खान की बहु बनने से पहले सोनाक्षी सिन्हा हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर दिखा सोनाक्षी का बेबी बंप, वायरल हुई तस्वीरें

आइए सुनते हैं हादसे के वक़्त मौजूद लोगो की जुबानी हादसे की कहानी (Let’s hear the story of the accident in the words of the people present at the time of the accident.)

दरअसल, काल बने इस ब्रिज ने कई परिवारों को उजाड़कर रख दिया है। यह हादसा इतना भयानक था कि किसी ने अपनी पूरी फैमिली को खो दिया है। किसी की मां तो किसी के पिता की मौत हो गई, तो वहीं किसी के मासूम बच्चे 15 घंटे होने के बाद भी नहीं मिले हैं। नदी किनारे कई महिलाएं अपने मासूमों के इंताजर में बिलख रही हैं। तो कई पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं मौके पर मौजूद महिला हसीना जो हादसे का मंजर बयां करते बिलख पड़ीं।

मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा भयानक हादसा नहीं देखा (I have never seen such a terrible accident in my whole life)

Morbi Bridge Collapse 1 1

हसीना ने बताया मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा भयानक हादसा नहीं देखा। हर तरफ लोग चीख रहे थे। वहीं लोग उनकी मदद के लिए नदी में छलांग लगा रहे थे। मैंने और मेरे परिवार ने भी लोगों को नदी से निकालने में मदद की। इतना ही नहीं लोग बार निकले ते हमने अपना वाहन लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दिया। देखते ही देखते सब कुछ 15 मिनट के अंदर तबाह हो गया।

ये भी पढ़िए- छोटा पैकेट बड़ा धमाका है तजाकिस्तान के अब्दु रोजिक, 18 साल की उम्र में है करोड़ो के मालिक, जल्द करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

पल भर में उजड़ गए कई परिवार (Many families were destroyed in a moment)

morbi 1667177227

वहीं दूसरी चश्मदीद महिला ने कहा-मेरी बहन मोरबी पुल घूमने आईं मोना मोवार की 11 साल की बेटी की मौत हो गई। उसके पति और छोटे बेटे की हालत गंभीर है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेरी बहन का तभी से बिलख रही है, उसके आंसू  रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्योंकि बेटी रही नहीं और पति-बेटा जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। महिला ने कहा-हमारे जैसे पता नहीं और कितनी महिलाएं हैं जिनके तो सुहाग ही उजड़ गए।

140 साल पुराना था मोरबी का यह ब्रिज जिसकी लम्बाई 765 फ़ीट है (This bridge of Morbi was 140 years old, whose length is 765 feet)

morvipul e1667181491684 660x330 1

मोरबी का यह केवल ब्रिज 140 साल पुराना है। इस सस्पेंशन ब्रिज की लंबाई करीब 765 फीट है। यह ब्रिज गुजरात के मोरबी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक धरोहर है। इस ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल ने किया था। उस दौरान इसकी लगात करीब साढ़े तीन लाख के करीब थी। जो 1880 में बनकर तैयार हुआ था। इसके लिए सामान भी इग्लैंड से मंगवाया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular