Hair Growth Tips: लंबे बालों के लिए करी पत्ते में मिलाएं ये 1 चीज, हफ्ते में 2 बार करें बालों पर अप्लाई

Written by Ankita

Published on:

Hair Growth Tips : आजकल टूटते बालों के की समस्या से सभी परेशान रहते है। ऐसे में आप कई तरह के मार्केट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। लेकिन इससे भी हेयर फॉल की समस्या ख़त्म नहीं होती है। हर किसी को बाल लंबे, घने और खूबसूरत नजर आने वाले बाल बहुत पसंद होते है। लेकिन कुछ कारण की वजह से बाल झड़ने, रूखे-सूखे और बहुत ज्यादा पतले हो जाते है। ऐसे में आप रसोई में इस्तेमाल की जाने वाले करी पत्ते के इस्तेमाल से भी आप बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़े:-Harms of Sugar: चीनी है सेहत के लिए हानिकारक, दिल के अलावा अन्य बीमारियों का भी बढ़ाती है जोखिम

आपको बता दे करी पत्ते में विटामिन सी, विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैल्शियम समेत आयरन और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। इसलिए इन पत्तो के इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ बेहतर होती है। इससे हेयर फॉल में कंट्रोल, बालों में चमक और सफ़ेद बालों की दिक्कत से निजात मिलता है। इतना ही नहीं हेयर डैमेज कम होता है। बालों में करी पत्तों का तेल का यूज भी कर सकते है। यह बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते है घर पर करी पत्तों से तेल बनाकर बालों की समस्या से निजात पाने के बारे में.

इस तरह बनाएं करी पत्तों का तेल

बालों में तेल लगाना बहुत ही जरूरी होता है। घर पर करी पत्ते और आंवले का तेल बना सकते है। इसका तेल बनाने के लिए आप आंवले के छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद एक बर्तन में नारियल का तेल लें और गर्म कर लें। अब इसमें करी पत्ते और आंवले के टुकड़े डालकर मिला लें। थोड़ी देर पकने के बाद गैस से उतार दे। इसके बाद इस तेल को सप्ताह में 2 से 3 बार बालों पर लगाने से बाल कुछ दिनों में ही लंबे और घने होने लगते हैं। आप इस तेल को एक घंटे तक लगाकर रखें। उसके बाद सर धो लें। इसे आप रातभर के लिए भी लगा सकते है।

यह भी पढ़े:-Poco के नए नवेले लॉन्च हुए 7 हजार रु वाले स्मार्टफोन की पहली सेल आज, तगड़ा कैमरा और 5000mAh की बैटरी भी है मौजूद

इस तरह भी लगाए जा सकते हैं करी पत्ते

आप करी पत्ते को बालों पर कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। आधा कप दही में 15 से 20 करी पत्तों को पीसकर मिला लें। इस तैयार हेयर मास्क को आप बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें। इससे आपके बाल मुलायम होंगे और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा।

इसके आलावा आप करी पत्ते और मेथी के दानों का हेयर मास्क भी बना सकते है। इसके लिए आप रातभर मेथी दाने को भिगोकर रखे और सुबह पीस ले। इसके साथ करी पत्ते का पेस्ट भी बना ले। अब इन दोनों को मिक्स करके बालों पर लगा सकते है। इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाए। इससे बाल जल्दी लम्बे होते है और जड़ों से बाल बढ़ने लगते हैं।