Saturday, April 1, 2023
HomeSport NewsHardik Pandya ने ‘मैं हूं ना’ का इशारा किया DK को और...

Hardik Pandya ने ‘मैं हूं ना’ का इशारा किया DK को और अगली ही गेंद पर पांड्या ने छीन ली ऑस्ट्रेलिया से जीत, वीडियो हुआ वायरल

Hardik Pandya हार्दिक पांड्या एक बहुत अच्छे भारतीय खिलाड़ी है। विराट कोहली और सूर्यकुमार के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 में हरा दिया। इस जीत के साथ भार ने 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने घरेलू मैदानों पर 9 साल बाद किसी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी है। 2013 के बाद से टीम इंडिया कंगारूओं को टी-20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी। तीसरे और अंतिम मैच में हार्दिक पांड्या से विनिंग चौका निकला। मैच के अंतिम ओवर में एक शानदार नजारा दिखा। जिसमें हार्दिक पांड्या का कॉन्फिडेंस लेवल हाई था। अंतिम ओवर की चौथी गेंद को जब हार्दिक मिस कर गए तो दूसरे एंड पर खड़े डीके ने उनकी तरफ देखा। चलिए नीचे जानते हैं पूरा मामला……

Haridk dinesh

आखरी ओवर का पूरा हाल
बता दे की टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी। रूरत थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अब पूरी टीम की धड़कने बड़ी हुई थीं। अब स्ट्राइक पर थे कार्तिक, जिन्हें तीसरी गेंद पर 1 रन लिया। फिर चौथी गेंद पांड्या मिस कर गए। अब अंतिम 2 गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। सभी की नजरें पांड्या पर थीं। और पांड्या ने जित दिला ही दी इंडिया को।

DK को पांड्या ने किया इशारा- मैं हूं ना
बात करे चौथी गेंद मिस करने के बाद पांड्या ने दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक को इशारा किया कि मैं हूं ना..इसकी अगली ही बाल पर उन्होंने चालाकी से स्लिप में चौका निकाल दिया। पांचवी गेंद पर पांड्या के बल्ले से विनिंग रन निकले टीम की जान में जान आई। हार्दिक पांड्या के बल्ले से विनिंग चौका निकलते ही टीम इंडिया के कप्तान और विराट कोहली खुशी से झूम उठे। उन दोनों की खुशी साफ नजर आ रही थी।

PTI06 17 2022 000259B 0 1655537716142 1655537750857

विराट-रोहित झूम उठे खुशी से
बता दे की सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने यह जीत दर्ज की है। अंत में जब हार्दिक पांड्या के बल्ले से चौका निकला तो विराट कोहली झूम उठे और रोहित शर्मा को गले से लगा लिया। इस दौरान दौनों खुशी से झूमते नजर आए। उनकी यह खुशी कैमरे में कैद हो गयी।

dinesh karthik and hardik pandya

186 रनों का टारगेट था
भारत ने टॉस हारकर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। मेहमान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। वहीं भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके बाद इनकी जीत का जश्न ही अलग था।

RELATED ARTICLES

Most Popular