Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileMahindra की पुरानी Scorpio पर 1.95 लाख रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट,...

Mahindra की पुरानी Scorpio पर 1.95 लाख रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट, खाली कर रही पुराना स्टॉक, बाकी कारों पर भी डिस्काउंट

Mahindra Discount Offers: Mahindra की पुरानी Scorpio पर 1.95 लाख रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट, खाली कर रही पुराना स्टॉक, बाकी कारों पर भी डिस्काउंट। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा अपनी Scorpio Classic के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सब डीलरशिप्स के पास Scorpio Classic प्री-फेसलिफ्ट वर्जन हो।

Mahindra दे रही है Scorpio पर 1.95 लाख रुपये भारी भरकम डिस्काउंट (Mahindra is offering a huge discount of Rs 1.95 lakh on Scorpio)

maxresdefault 2022 11 12T105707.764

Mahindra Discount Offers: Mahindra Scorpio-N पर लंबा वेटिंग पीरियड है। इस पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसके साथ ही, Scorpio Classic की भी अच्छी डिमांड आ रही है. इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Scorpio Classic के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सब डीलरशिप्स के पास Scorpio Classic प्री-फेसलिफ्ट वर्जन हो। जिन डीलरशिप पर इसका प्री-फेसलिफ्ट वर्जन स्टॉक में होगा, वहां पर ही आपको ऑफर मिल सकता है. यहां आपको 1.75 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट (S11 वेरिएंट पर), 1.45 लाख रुपये का कैश डिस्कउंट (S5 वेरिएंट पर) और 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट (S7 और S9 वेरिएंट पर) मिल सकता हैं. इसके साथ ही, 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज फ्री मिल सकती हैं।

ये भी पढ़े- Maruti ने लॉन्च की नई ट्रेडिशनल लुक वाली Alto 800, सेफ्टी फीचर्स में देगी महंगी-महंगी गाड़ियों को मात, कम कीमत में शानदार फीचर्स

Scorpio के साथ इन गाड़ियों पर भी भारी छूट (Heavy discounts on these vehicles with Scorpio)

maxresdefault 2022 11 12T105655.352 1

Mahindra XUV300 पर 68,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं, Mahindra Bolero पर 28,000 रुपये तक के ऑफर्स और Mahindra Marazzo पर 40,200 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. इनमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. हालांकि, इन कारों के अलावा किसी अन्य मॉडल, जैसे- Mahindra Thar, Mahindra Scorpio N और Mahindra XUV700 पर ऑफर नहीं हैं.

ये भी पढ़े- Maruti की न्यू Updated Ertiga के सामने नहीं टिक पायेगी Innova, 26.11kmpl का जबरदस्त माइलेज, देखिये स्मार्ट हाइब्रिड फीचर्स

अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी महिंद्रा Bolero (Mahindra Bolero became the best selling car in the month of October)

अक्टूबर 2022 में कंपनी ने स्कॉर्पियो की 7,438 यूनिट बेचीं जबकि पिछले साल की समान अवधि में सिर्फ 3,304 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 125 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो नहीं बल्कि बोलेरो रही। पिछले महीने (अक्टूबर 2022) में बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकी थीं। वहीं, 6,282 यूनिट की कुल बिक्री के साथ महिंद्रा XUV300 कंपनी की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular