Youtuber Armaan Malik Videos: इधर लोगो को एक नहीं मिल रही और Armaan Malik लुट रहे दो-दो पत्नियों का प्यार, देखे दोनों पत्नियों का एक साथ रोमांटिक वीडियो। अरमान मलिक की दोनों पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिक प्रेग्नेंट हैं, कपल ने हाल में प्रेग्नेंसी फोटोशूट शेयर करके इसकी घोषणा की है.
फेमस इंडियन यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों और बेटे के साथ काफी सुर्खियों में रहते है (Famous Indian YouTuber Armaan Malik lives in a lot of headlines with his two wives and son.)
फेमस इंडियन यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ मां बनने की खबर से काफी सुर्खियों में हैं. अरमान ने दो शादी की हैं और उनकी दोनों पत्नी पायल और कृतिका मलिक एक ही घर में साथ रहती हैं. अरमान एक बच्चे के पिता भी हैं, लेकिन अब उनके घर दो नन्हे मेहमान और आने वाले हैं.

इंस्टाग्राम पर अरमान मालिक की है जबरदस्त फैन-फॉलोइंग (Armaan Malik has tremendous fan-following on Instagram)
भारत में अरमान मलिक एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर हैं. अरमान की यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर अरमान (Armaan Malik Instagram) के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर अरमान अपने हैप्पी फैमिली वीडियो और व्लॉग शेयर करते रहते हैं. पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ अरमान के ये रील वीडियो जमकर वायरल होते हैं. हर वीडियो में अरमान अपनी दोनों पत्नी के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ का मैसेज देते हैं.
हाल में पायल और कृतिका ने एक साथ मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था. तस्वीरों में पायल और कृतिका बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रही हैं. कृतिका और पायल ने मैंचिग कलरफुल आउटफिट पहनकर खूब पोज दिए.
ये भी पढ़े- दो इंजीनियर जुड़वाँ बहनो ने कर ली एक ही दूल्हे से शादी, अनोखी शादी का वायरल हुआ वीडियो, देखे वीडियो
इंस्टाग्राम पर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी के साथ मजेदार रील वीडियो शेयर करते हैं, वह कभी वॉक करते तो कभी घर पर चिल करते नजर आते हैं. अरमान एंड फैमिली सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड भी फॉलो करने से पीछे नहीं हटते हैं.
पायल और कृतिका दोनों अरमान के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं और एक ही घर में हंसी-खुशी जिंदगी गुजार रही हैं.
इंस्टा वीडियो पर कपल की लग्जरी लाइफ को देखकर भी लोग दंग रह जाते हैं.
बता दें कि अरमान मलिक साल 2011 में पायल मलिक से शादी की थी. कपल के एक बेटा भी है जिसका नाम चिरायु मलिक है. फिर साल 2018 में अरमान ने कृतिका मलिक से से शादी की थी जो उनकी पहली पत्नी पायल मलिक की अच्छी दोस्त रही हैं. सोशल मीडिया पर ये तीनों कपल अपनी रूटीन लाइफ के व्लॉग और रील वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करते हैं.