Saturday, December 2, 2023
HomeAutomobileHero ने लॉन्च की युवाओ की पसंदीदा Karizma को नए अंदाज में,...

Hero ने लॉन्च की युवाओ की पसंदीदा Karizma को नए अंदाज में, शानदार लुक और इंजन के साथ, बुकिंग आज से होंगी शुरू

Hero ने लॉन्च की युवाओ की पसंदीदा Karizma को नए अंदाज में, शानदार लुक और इंजन के साथ, बुकिंग आज से होंगी शुरू। हीरो अपनी दमदार दो पहिया वाहनों से मार्केट में अलग पहचान रखती है अब हीरो मोटोकॉर्प ने आज भारतीय बाजार में एक बार फिर से अपनी मशहूर मॉडल Hero Karizma XMR को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस हीरो ने बाइक की कीमत 1,82,900 रुपए रखी है। बायर्स इसे 1,72,900 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस में खरीद सकते हैं। कीमतें एक्स-शोरूम हैं। कंपनी एक बार फिर करिज्मा नाम को भुनाने की तैयारी में है, इस बाइक में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग बनाते हैं. Hero Karizma XMR की ऑफिशियल बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है, जिसे ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. आइये जानते है इसके बारे में कुछ जानकारी।

यह भी पढ़े- TVS Apache के साथ नोकझोक करने Honda ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, मनमोहित लुक और माइलेज के साथ कीमत…

Hero Karizma XMR का शानदार लुक और डिजाइन

image 3153

लुक और डिजाइन की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक को नया डायनमिक एयरो-लेयर्ड डिज़ाइन दिया है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही सेग्मेंट में पहली बार एड्जेस्टेबल विंडशील्ड मिलता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल LCD से लैस किया गया है. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की भी सुविधा मिलती है. 

Hero Karizma XMR का पावरफुल इंजन

इंजन का देखा जाये तो कंपनी ने इस बाइक में 210 सीसी की क्षमता का नया 4V, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 25.5PS की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. यह नया लिक्विड-कूल्ड इंजन हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार अपने किसी बाइक में इस्तेमाल किया है, इसे एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम के भीतर लगाया गया है, जो एक टेलीस्कोपिक फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से बैलेंस होता है. 

यह भी पढ़े- बिना एक पैसा दिए घर ले आये पेट्रोल सूंघ के चलने वाली Maruti Suzuki की कार, माइलेज के से दनादन फीचर्स भी है इसमें मौजूद

Hero Karizma XMR के फीचर्स और कलर ऑप्शन

image 3154

आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक नई Karizma में लाइटवेट क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है, जो कि स्लिप असिस्ट क्लच और सिक्स-स्टेप मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक को कुल तीन रंगों में पेश किया है जिसमें येलो, रेड और ब्लैक शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular