Hero Vida V1: आ गया Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 165Km की रेंज, महज 2499 रुपए देकर करे बुक। Hero के कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही करीब 165 किमी तक की रेंज भी उपलब्ध हो जाएगी।
देखे Hero के दोनों मॉडल की टॉप स्पीड के बारे में
See about the top speed of both the Hero models

आपको बता दें कि कंपनी ने कहा है कि दोनों मॉडल की टॉप स्पीड 80kmph है। V1 प्लस 3.4 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है जबकि प्रो मॉडल 3.2 सेकेंड में इसे हासिल कर लेता है।
जानिए Hero Vida V1 के शानदार फीचर्स के बारे में
Know about the great features of Hero Vida V1

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस शानदार स्कूटर में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। इसमें LED इल्यूमिनेशन, 7 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, राइड मोड क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दिए गए हैं। इसमें स्प्लिट सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है। कुल मिलाकर, स्कूटर काफी स्टाइलिश दिख रहा है।
जानिए Hero Vida V1 की कीमत के बारे में
Know about the price of Hero Vida V1

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.59 लाख रुपए रखी है। इसके साथ ही Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 16-18 महीनों के बीच लीज विकल्प और बायबैक ऑफर भी दे रही है।
मात्र 2999 रूपये देकर बुक कर सकते है
You can book by paying only Rs 2999
अब आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप महज 2499 रुपए में बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है।