Hina Khan ने समंदर किनारे अपने कातिलाना लुक का दिखाया जलवा, तस्वीरें देख फैन्स को लगा 440 वॉट का झटका। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की अदाकारी को लेकर काफी पॉपुलर हैं। हिना खान अपने परफेक्ट टोन्ड फिगर को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan Photos) अक्सर ही अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज को लेकर इंटरनेट पर नजर आती है।
हिना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही बवाल (Pictures of Hina Khan creating ruckus on social media)

हिना खान की की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हिना खान ने मालदीव छुट्टियों (Maldives Vacations) की थ्रोबैक फोटोज फैंस के लिए शेयर की हैं। हिना खान (Hina Khan Instagram) की ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। हिना खान के खूबसूरत लुक ने फेन्स के दिलो पर राज कर रखा है। हिना खान (Hina Khan) का इस अंदाज की तरह हर अंदाज फैंस को खूब पसंद कर दीवाना बना रहे है।
ये भी पढ़िए – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिता जी ने हॉलिडे पर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
हिना खान खूबसूरत अवतार में बिखेरा जादू (Hina Khan spread magic in beautiful avatar)
हिना खान (Hina Khan) नई तस्वीरों में वह अप्सरा की तरह नजर आ रही हैं। हिना खान ने एक शॉल्डर वाली स्ट्राइप्ड ड्रेस बीच लुक के लिए कैरी की है। हिना खान का यह अंदाज इतना कातिलाना है कि फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे हैं। हिना खान (Hina Khan New Look) ने लुक पूरा करने क लिए बालों को खुला रखा है और बड़े-बड़े सनग्लासेज कैरी किए हैं। एक्ट्रेस ने लाइट वियर चेन से ज्वेलरी पूरी की है। इसके अलावा हिना (Hina Khan New Photos) ने सटल लुक मेकअप कैरी करते नजर आ रही है।
हिना खान इन किरदारों में आई नजर (Hina Khan appeared in these characters)

हिना खान (Hina Khan) स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक लंबे समय तक काम करते नजर आ रही है। इस शो के अलावा हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘नागिन’, ‘फियर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी’ और बिग बॉस 11 की विजेता भी बन चुकी है। हिना खान ने टीवी के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम करके जादू फैलाया है।