Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileHonda car मार्केट में धूम मचाने आ रही हौंडा की नई धाकड़...

Honda car मार्केट में धूम मचाने आ रही हौंडा की नई धाकड़ कार,यस यु वि ओर टाटा को देंगी भारी टक्कर

Honda car मार्केट में धूम मचाने आ रही हौंडा की नई धाकड़ कार,यस यु वि ओर टाटा को देंगी भारी टक्कर Honda की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बेहतरीन कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda ने अपनी नई कार wr -v  को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो होंडा की ये धाकड़ कार टाटा नेक्सन को कडी टक्कर दे सकती है

आपको बता दें कि नई Honda WR-V में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो भारत में बेची जाने वाली होंडा सिटी में दी गई है. यानी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सीवीटी के साथ मिलकर 121 bhp का पावर और 145 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. नई Honda WR-V में एंगुलर रैपअराउंड हेडलैम्प्स हैं मिलते है

Honda car मार्केट में धूम मचाने आ रही हौंडा की नई धाकड़ कार,यस यु वि ओर टाटा को देंगी भारी टक्कर

wrv lead 1
Honda car मार्केट में धूम मचाने आ रही हौंडा की नई धाकड़ कार,यस यु वि ओर टाटा को देंगी भारी टक्कर

कार फीचर्स ओर डिजाइन

इसकी ग्रिल फ्रंट बंपर के साथ मिल जाती है जो लुक के लिहाज से RS SUV कॉन्सेप्ट से काफी मिलती-जुलती है. इसमें चौड़े एयरडैम है और बंपर सिंपल हैं. कार के पीछे के हिस्से में एक कंट्रास्ट लुक वाले बंपर के साथ हॉरिजंटल एलईडी टेल-लैंप हैं. इसमें बड़े व्हील आर्च हैं जो 16/17-इंच (वैरिएंट के अनुसार) अलॉय व्हील्स के लिए हैं. 

यह भी पढ़े – हॉट लुक के साथ भारत में जल्द लांच होंगी ये धांसू कार,तगड़े फीचर्स के साथ जानिए कितनी है कीमत

नई होंडा डब्ल्यूआर-वी को दो स्टाइलिंग पैकेजों के साथ पेश किया गया है. पहला WR-V E (डब्ल्यूआर-वी ई) जो कि एक साधारण डिजाइन और छोटे 16 इंच अलॉय व्हीलस के साथ आता है. और दूसरा WR-V RS (डब्ल्यूआर-वी आरएस) जिसमें 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स हैं. साथ ही एक्सटीरियर, इंटीरियर और नई ग्रिल पर पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट मिलते हैं. इसमें एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर भी है और इसमें डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम होगी. 

RELATED ARTICLES

Most Popular