Honda की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Honda ने बेहद धाकड़ बाइक CL500 से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है। हौंडा कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है।
Honda CL500 बाइक स्टाइलिश लुक के साथ (Honda CL500 Bike With Stylish Look)

Honda CL500 मोटरसाइकिल एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल के मेन फ्रेम का उपयोग किया जाता है। Honda CL500 बाइक से लॉन्ग-ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया है। Honda CL500 इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल रियर शॉक्स शामिल हैं। Honda CL500 का आगे वाला 19-इंच और पीछे का 17-इंच का व्हील्स दिया गया है। होंडा ब्लॉक-पैटर्न टायर का यूज कर रही है। Honda CL500 बाइक में ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस मॉड्यूलेशन की सुविधा है, जो विशेष रूप से लाइट ऑफ-रोड समेत अलग तरह के रोड्स जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़िए – Maruti Suzuki की ये कार पेट्रोल पर भी देती है 30 का माइलेज प्रीमियम लुक धाकड़ इंजन के साथ
Honda CL500 बाइक का शानदार माइलेज (Excellent Mileage of Honda CL500 Bike)

Honda CL500 बाइक में टैंक पैड भी है, इसमें पैसेंजर फ्यूल टैंक को पकड़ सकते है। बाइक में फ्यूल टैंक 12 लीटर का दिया गया है। होंडा बाइक फुल टैंक में 300 किमी की रेंज देगी, यह बाइक 25kmpl का माइलेज के साथ आती है।
Honda CL500 बाइक के धमाकेदार फीचर्स (Amazing Features of Honda CL500 Bike)

हौंडा कंपनी ने Honda CL500 बाइक में बेहद ही दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है। Honda CL500 बाइक में 471cc के पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन से 46ps की पावर और 43.4nm का टार्क पैदा कर सकता है। Honda CL500 बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Honda CL500 बाइक में असिस्ट/स्लिपर क्लच जैसवे कई धाकड़ फीचर्स देखने को मिलेंगे।