Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileHonda की न्यू 150 CC बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और धाकड़ फीचर्स के...

Honda की न्यू 150 CC बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और धाकड़ फीचर्स के साथ KTM R15 के देंगी टक्कर

Honda की न्यू 150 CC बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और धाकड़ फीचर्स के साथ KTM R15 के देंगी टक्कर Honda CB150R बाइक दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजार में हमेशा से एक लोकप्रिय मॉडल रही है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी अपग्रेडेड Honda CB150R नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक को इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया है। इंडोनेशिया में इस मोटरसाइकिल का नाम नई Honda CB150R StreetFire होगा। नए मॉडल में होंडा ने डिजाइन और इक्यूप्मेंट्स के लिहाज से मोटरसाइकिल को काफी अहम अपडेट्स दिए हैं

Honda CB150R लुक वेरिएंट

Honda CB150R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का नया मॉडल इंडोनेशियाई और मलयेशियाई बाजारों में दो वेरिएंट – स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में बेचा जाएगा। स्ट्रीटफायर एडिशन को 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें फ्यूरी मैट रेड, रैप्टर मैट ब्लैक और आर्मर्ड मैट ग्रे जैसे रंग शामिल हैं। हालांकि बाइक का रेग्युलर मॉडल 2 रंगों में उपलब्ध है – स्टिंगर रेड ब्लैक और माचो ब्लैक

images 25
Honda की न्यू 150 CC बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और धाकड़ फीचर्स के साथ KTM R15 के देंगी टक्कर

यह भी पढ़े – Bajaj की ये धांसू बाइक है माइलेज का बाप जबरदस्त फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचा रही

Honda की न्यू 150 CC बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और धाकड़ फीचर्स के साथ KTM R15 के देंगी टक्कर

फीचर्स

Honda CB150R स्ट्रीटफाइटर में LED लाइटिंग सिस्टम दी गई है। यह बाइक एक टेपर्ड हैंडलबार के साथ आती है, जिससे राइडर को एक आरामदायक ड्राइविंग मिलती है। कंपनी ने बाइक के एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी अपग्रेड किया है। बाइक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल-लैंप और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। नई होंडा CB150R में नए डिजाइन के फ्यूल टैंक दिए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 12-लीटर है। स्ट्रीटफायर एडिशन के लिए एक बेली गार्ड भी दी गई है। बाइक के हायर-स्पेक स्पेशल एडिशन मॉडल में ब्रॉन्ज के इंजन कवर, फ्यूल टैंक पर 3डी लोगो, बेली पैन और हैंडलबार और व्हील रिम्स पर हाइलाइट्स मिलते हैं

Honda की न्यू 150 CC बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और धाकड़ फीचर्स के साथ KTM R15 के देंगी टक्कर

यह भी पढ़े – Bajaj की ये धांसू बाइक है माइलेज का बाप जबरदस्त फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचा रही

images 24
Honda की न्यू 150 CC बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और धाकड़ फीचर्स के साथ KTM R15 के देंगी टक्कर

Honda CB150R में पहले की तरह 149 cc DOHC सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 9,000 rpm पर 16 bhp का अधिकतम पावर और 7,000 rpm पर 13.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। होंडा CB150R के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें नए 37mm शोवा USD (अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स) और रियर में प्रो-लिंक मोनोशॉक मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए, बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular