Honda मार्केट में धूम मचाने आ रही है हौंडा की न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर धाकड़ फीचर्स और पावर के साथ Ola को देंगी टक्कर होंडा ने इटली में एक इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एग्जीबिशन में Honda EM1 e की झलक दिखाई है. कंपनी 2023 में इसे लॉन्च करने की योजना बना रही है. सबसे पहले इस Honda E-Scooter को यूरोपीय मार्केट में उतारने पर विचार हो रहा है. जापानी निर्माता होंडा यूरोपीय बाजारों के बाद इसे भारत में लॉन्च कर सकते हैं. कंपनी की प्लानिंग आने वाले 2 सालों में करीब 10 इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल लॉन्च करने की है. कंपनी का Honda EM1 e का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव किया गया है
जानिए कैसा है हौंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda EM1 को अलग बनाने की काफी कोशिश की गई है और कई मायने में इसे बनाने वाले सफल भी हुए हैं. होंडा ने एक यूजफुल और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन तैयार किया है जिसे छोटी राइड के लिए बनाया गया है. स्कूटर एक बड़ा लगेज रैक दिया गया है जिसमें 10 इंच का रियर व्हील भी है. आगे की तरफ से 12 इंच का फ्रंट व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क भी आप इसमें देख सकेंगे. लाइटिंग ऑल-एलईडी के साथ इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल एलसीडी भी लगाई गई है. इस स्कूटर में आपको रिमूवबल बैटरी दी जाएगी जिसे आप आसानी से निकाल और लगा सकते हैं.

यह भी पढ़े – Bajaj की ये धांसू बाइक है माइलेज का बाप जबरदस्त फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचा रही
Honda मार्केट में धूम मचाने आ रही है हौंडा की न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर धाकड़ फीचर्स और पावर के साथ Ola को देंगी टक्कर
कंपनी के इस मोबाइल पावर पैक वाले स्कूटर को आप खूब पसंद कर सकते हैं. MPP एक स्वाइपेबल बैटरी होती है जिसे आप घर पर चार्ज में लगा सकते हैं और स्कूटर में आराम से लगा भी सकते हैं. कंपनी का ऐसा दावा है कि एक बार अगर आप इस बैटरी को चार्ज करते हैं तो 40 किमी से ज्यादा इससे घूम सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा रखी गई है