Honda Motocompacto: Honda ने लांच किया सूटकेस साइज मिनी Scooter, मात्र 82 हज़ार में न लाइसेंस की जरूरत न रजिस्ट्रेशन की… इन दिनों बढ़ते पेट्रोल डीजल का दामों से सभी लोग परेशान है। इसी के चलते मार्किट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। ऐसे ही Honda ने भी मार्केट में 2 in 1 Scooter पेश किया है जिसका नाम मोटोकॉम्पैक्टो रखा गया है। यह स्कूटर दिखने में बिलकुल एक एक सूटकेस की तरह लगता है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….
सूटकेस की तरह दिखता है Honda का यह नया मिनी स्कूटर
Honda ने इसे मार्केट में लेकर सभी कंपनियों को चौका दिया है। यह काफी ज्यादा छोटा होने के कारण इसे मिनी स्कूटर कहा जा सकता है। इसके लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसका लुक एक सूटकेस की तरह नजर आता है। ये काफी छोटा है और सिटी ड्राइव के लिए एक परफेक्ट व्हीकल है। इस स्कूटर का नाम मोटो कॉम्पैक्टो (Honda Motocompacto) रखा गया है।

जो इसे एक बार देख ले तो अपनी नजर नहीं हटा सकता
कंपनी इस सूटकेस जैसे दिखने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी अलग तरीके से डिजाइन किया है और इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी इस ए सूटकेस जैसे दिखने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी स्टाइलिश और दमदार लुक के साथ पेश किया है ताकि हर किसी की नजर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से न हटे। इस स्कूटर का कुल वजन केवल 19 किलो है।
देखे इस स्कूटर की खासियत….
Honda Motocompacto का डिज़ाइन यूनिक होने के साथ-साथ इसमें काफी कुछ दिया गया है। इसमें एक सीट, एक हैंडलबार, साइड-स्टैंड और पीछे लाइटिंग भी दी है। इसमें 490-वाट, 16Nm इलेक्ट्रिक मोटर दी है। और इसकी टॉप स्पीड 24kph की है। इसमें 6.8Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिससे या इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 20 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
Honda Motocompacto की कीमत
सबसे अच्छी बात इसकी यह है कि इसे चलाने के लिए आपको न कोई लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और न ही रजिस्ट्रेशन की। इसकी स्पीड काफी ज्यादा कम होने की वजह से ये एक इलेक्ट्रिक बाइसिकिल कैटेगरी में आने के कारण न रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी और न ही लाइसेंस की। इसकी कीमत 82 हजार रूपये रखी है। इसे मार्केट में लांच कर दिया गया है।