Friday, March 31, 2023
HomeTech newsHonor 70 5G: 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आया धांसू 5G...

Honor 70 5G: 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आया धांसू 5G फोन, मिलेगे ये सुपरहिट फीचर्स ?

Honor 70 5G : 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में नए हैंडसेट की एंट्री हुई है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor 70 5G है। फोन को कंपनी ने अभी मलेशिया में लॉन्च किया है। यह फोन 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने मलेशिया में इस फोन की कीमत MYR 1999 (करीब 35,600 रुपये) रखी है। ऑनर का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 54 मेगापिक्सल कैमरा और 60 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- क्रिस्टल सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन में लॉन्च किया है।

ऑनर 70 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। ऑनर का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलई़डी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 54 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो ऑनर का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एजीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular