Hyundai Creta N Line ने मार्केट में आते ही Tata Blackbird और Grand Vitara की लगायी watt… भारत में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) कंपनी अपनी स्पोर्टी एन लाइन सीरीज कारों का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. आई20 एन लाइन के बाद कंपनी ने बीते दिनों हुंडई वेन्यू एन लाइन भी भारतीय बाजार में लॉन्च की.
अब आने वाले समय में हुंडई मोटर्स अपनी सबसे खास एसयूवी क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. अगले कुछ महीनों में हुंडई मोटर्स क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करेगी और यह भी संभावना है कि उसी समय क्रेटा एन लाइन से भी पर्दा उठा दिया जाए.Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line ने मार्केट में आते ही Tata Blackbird और Grand Vitara की लगायी watt…

यह भी पढ़ें:-Hyundai की नई Creta ने छिना Tata Blackbird का सुख चैन कमाल के लग्जरी फीचर्स के साथ जल्द लेगी मार्केट में धांसू एंट्री
Creta N Line Dhansu Look क्रेटा एन लाइन धांसू लुक
हुंडई मोटर्स की एन लाइन कारों की सबसे खास बात मॉडल का लुक होता है. देखने में ये रेगुलर मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी और रिफ्रेशिंग होते लुक्स वाले होते हैं. क्रेटा एन लाइन में भी नए स्टाइल की ग्रिल और बंपर के साथ ही नई अलॉय व्हील्ज, डुअल एग्जॉस्ट जैसी कई खूबियां कार के एक्सटीरियर में देखने को मिलेंगी.Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line मार्केट में आते ही Grand Vitara से लेकर Tata Blackbird तक का करेगी खेल खतम

इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी रेड एक्सेंट के साथ जगह-जगह एन लाइन बैजिंग देखने को मिलने वाली है और वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स समेक कई खास स्टैंडर्ड फीचर्स मिलने की उम्मीद है.Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line Engine & Power हुंडई क्रेटा एन लाइन इंजन और पावर

Hyundai Creta N Line मार्केट में आते ही Grand Vitara से लेकर Tata Blackbird तक का करेगी खेल खतम
हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 138 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. क्रेटा एन लाइन में भी स्टैंडर्ड क्रेटा वाला इंजन ही यूज किया जाएगा जो कि 7 स्पीड DCT से लैस होगा. कार में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स समेत लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं.Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line launches Tata Blackbird and Grand Vitara as soon as it hits the market