Automobile

Hyundai की चर्चित SUV का EV मॉडल, टेस्टिंग के समय आया सामने, 500 किमी की हो सकती है रेंज

Hyundai की चर्चित SUV का EV मॉडल, टेस्टिंग के समय आया सामने, 500 किमी की हो सकती है रेंज। हुंडई मोटर्स की क्रेटा बहुत चर्चित एसयूवी में से एक है. और इसे काफी पसंद भी किया जाता है. अब जानकारी के अनुसार हुंडई अपनी दमदार एसयूवी Creta को इलेक्ट्रिक में ला रही है. इसे रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया में इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को देखा गया, हालांकि हम इसकी पुस्टि नहीं करते है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित कर देंगा Mahindra की मछली के आकार की MUV का लुक, तगड़े माइलेज और सॉलिड फीचर्स भी है शामिल, देखे कीमत

Hyundai Creta EV का लुक और डिजाइन

Hyundai Creta EV के डिजाइन का देखे तो इसका लुक और डिजाइन मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता हो सकता है. इसमें रिपोज्ड हुंडई लोगो, फ्रंट-फेंडर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट, ब्लैंक-ऑफ ग्रिल, ट्वीक्ड रेडिएटर ग्रिल के साथ स्मूथ-आउट बम्पर के तौर पर आगे और पीछे होने की उम्मीद है.

Hyundai Creta EV की संभावित रेंज

Hyundai Creta EV के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कंपनी ने दी है. पर उम्मीद की जा रही है की इसमें 55 से 60kWh बैटरी यूनिट दी जा सकती है. और इसकी रेंज लगभग 500 किमी की मिल सकती है. मार्केट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े- Creta के परखच्चे उड़ा देंगा Citroen की इस दमदार SUV का लुक, तगड़े माइलेज और शानदार फीचर्स भी है शामिल, देखे कीमत

Hyundai Creta EV के संभावित फीचर्स

Hyundai Creta EV के संभावित फीचर्स का देखे इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, री डिजाइंड सेंटर कंसोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेवल 2 एडीएएस सुइट और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट-रो सीटें जैसे एडवांस फीचर्स देखने को इस एसयूवी में मिल सकते है.

Back to top button