Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileHyundai की इस धाकड़ कार ने मार्केट पर किया राज, जबरदस्त फीचर्स...

Hyundai की इस धाकड़ कार ने मार्केट पर किया राज, जबरदस्त फीचर्स और लाजवाब माइलेज के साथ जाने कीमत

Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉच हो चुकी है। Hyundai जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है। हुंडई अपनी नई कार Ai3 SUV को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार रही है। हुंडई कंपनी के ये कार Tata Punch को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है।

हुंडई Ai3 SUV कार के दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक (Powerful engine and stylish look of Hyundai Ai3 SUV car)

WhatsApp Image 2022 11 16 at 4.57.06 PM

Hyundai के एसयूवी पोर्टफोलियो में Ai3 SUV कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे। हुंडई Ai3 SUV कार में इंजन 6,000 rpm पर अधिकतम 83 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 114 एनएम का पीक टॉर्क भी देगा। इस मार्केट सेगमेंट में नई एंट्री दो ट्रांसमिशन ऑप्शन एक 5-स्पीड मैनुअल और एक स्मार्ट ऑटो-ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़िए Kawasaki की किलिंग बाइक ने मार्केट पर किया राज, स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ Yahama, Apache की करेंगी बोलती बंद

Ai3 SUV कार के शानदार फीचर्स (Amazing Features of Ai3 SUV Car)

image editor output image212834259 1667313928551

हुंडई Ai3 CUV का निर्माण ग्रैंड i10 Nios प्लेटफॉर्म पर किया गया है। Ai3 SUV कार की लंबाई 3,595 मिमी और चौड़ाई 3,995 मिमी है। इसके साथ ही इस कार में पूरी तरह से बॉडी पैनलिंग और मोटी बॉडी क्लैडिंग होगी. लुक-वाइज यह अच्छी रोड प्रजेंस उपलब्ध कराएगी और इसकी प्राइस लिमिट एंट्री-लेवल हैचबैक कारों के आसपास होगी। हुंडई Ai3 SUV बेहतरीन कार एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगी।

हुंडई Ai3 SUV कार की कीमत (Hyundai Ai3 SUV Car Price)

b2ap3 thumbnail Grandi10 Nios

Ai3 SUV कार कि कीमत की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। हुंडई कंपनी ने इस कार की कीमत करीब 7 से 10 लाख रुपए कि शुरुआती एक्श शोरुम के साथ भारतीय मार्केट में उतर सकती है। हुंडई Ai3 SUV कार टाटा पंच को टक्कर देंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular