Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileये हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona मात्र 10 सेकण्ड में...

ये हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona मात्र 10 सेकण्ड में 100km की रफ़्तार पकड़ लेगी

ये हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona मात्र 10 सेकण्ड में 100km की रफ़्तार पकड़ लेगी दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में कोना ईवी के लिए नए वेरिएंट ऑप्शन की घोषणा की है. Hyundai Kona इलेक्ट्रिक को भारत में 25.3 लाख रुपये की कीमत पर सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहले हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के लिए पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक, टाइफून सिल्वर और पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक के संयोजन सहित चार कलर ऑप्शन मौजूद थे।

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक

अब कंपनी ने टाइफून सिल्वर पेंट को बंद कर दिया है, दूसरी ओर दो नए डुअल-टोन रंग जोड़े हैं, जिनमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फिएरी रेड और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे शामिल हैं। यह ईवी अब पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे शामिल हैं।

बड़ी तेजी से हो जाती है चार्ज gets charged very fast

हुंडई कोना ईवी में 39.2kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 134bhp और 395Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार स्टैंडर्ड एसी चार्जर से मॉडल को 6 घंटे और 10 मिनट के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि 100kW फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं। हुंडई कोना एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ-साथ गैसोलीन इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। फिलहाल, भारत में कोना का सिर्फ इलेक्ट्रिक वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

चार्ज होने के बाद इतनी चलेगी After charging it will last

इंटरनेशनल मार्केट में ये कार दो बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें आपको 39.2 kwh और 64 kwh का ऑप्शन मिलता है। लेकिन, भारत में ये आपको 39.2kWh बैटरी के साथ ही मिलेगी। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें तो कार कम से कम 300 किलोमीटर की दूरी तो तय कर ही लेगी, जो कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तुलना में काफी बेहतर है। ये कार महज 9.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।

शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है कार The car is equipped with great safety features

कोना इलेक्ट्रिक कई फीचर्स लैस है। इसमें आपको ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, सनरूफ, हीटेड एंड कूल्ड फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर्ड डाइवर्स सीट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्पले, हीटेड विंग मिरर्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे। साथ ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रो, छह एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी, ईएसपी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular