Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileHyundai Venue SUV की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी, कीमत जानकर उड़...

Hyundai Venue SUV की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होस क्या हुआ है फीचर्स में भी कोई अपडेट

Hyundai Venue SUV की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होस क्या हुआ है फीचर्स में भी कोई बदलाव हुंडई इंडिया ने हाल ही में वेन्यू (डीजल वेरिएंट्स) की कीमतों में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमतें 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये के बीच हो गई है.

डिसल वेरिएंट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

front left side 47

हुंडई इंडिया ने हाल ही में वेन्यू (डीजल वेरिएंट्स) की कीमतों में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमतें 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये के बीच हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेन्यू डीजल की कीमतें दिसंबर 2022 में पहले के मुकाबले 0.40% से 0.44% अधिक होंगी. हालांकि, वेन्यू पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेन्यू के 1.5 लीटर टर्बो डीजल वेरिएंट्स 5,000 रुपये तक महंगे हुए हैं. वेरिएंट के आधार पर कीमतों में 0.40% से 0.44% तक की वृद्धि हुई है. वहीं, वेन्यू SUV के 1.2L सामान्य पेट्रोल वेरिएंट्स और 1.0L टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में हुंडई ने कोई बदलाव नहीं किया है.

यह भी जाने :बेजोड़ मजबूती और तगड़े लुक के साथ Relaunch हो रही Yamaha RX100 द किंग, 75kmpl का शानदार माइलेज और स्मार्ट फीचर्स, देखे कीमत

वेन्यू के फीचर्स में नहीं हुआ है कोई अपडेट

1161747 hyundai venue booking stops

हुंडई वेन्यू के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, सनरूफ, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलैस फोन चार्जिंग, चार एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स कैमरा और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी जाने :Bajaj की मोबाइल चार्जिंग वाली Advance बाइक, कम कीमत में मिलेगा 90kmpl का शानदार माइलेज, देखे इसके नए शानदार कलर

हुंडई एसयूवी में मिलते है तीन इंजन ऑप्शन

यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर पेट्रोल (83 PS/114NM) (5-स्पीड MT), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120PS/172NM) (6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT) और 1.5-लीटर डीजल (100PS/240NM) (6-स्पीड MT) में आता है. यह 5 सीटर कार है, यानी इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, रेनो काइगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है.

RELATED ARTICLES

Most Popular