Sunday, June 11, 2023
HomeTech newsI Phone के लुक में 144MP कैमरा के साथ जल्द आ रहा...

I Phone के लुक में 144MP कैमरा के साथ जल्द आ रहा है Nokia C99, अमेजिंग फीचर्स के साथ बनेंगा Samsung का काल

Nokia C99 5G Smartphone: I Phone के लुक में 144MP कैमरा के साथ जल्द आ रहा है Nokia C99, अमेजिंग फीचर्स के साथ बनेंगा Samsung का काल। नोकिया (Nokia) के एक स्‍मार्टफोन पर काम चल रहा है। ऑनलाइन लीक हुई जानकारी में दावा किया गया है कि कंपनी Nokia C99 स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है।

यह भी पढ़े:- DSLR जैसा कैमरा देख OnePlus और Samsung के छूटे पसीने, 5G की दुनिया में Vivo फेका अपना तुरुप का इक्का

Nokia C99 5G Smartphone की जानकारी हुई लीक

Nokia C99 Pro

नोकिया (Nokia) के एक स्‍मार्टफोन पर काम चल रहा है। ऑनलाइन लीक हुई जानकारी में दावा किया गया है कि कंपनी Nokia C99 स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है। यह भी कहा जाता है कि कंपनी नोकिया “मैजिक बॉक्स” (Magic Box) नाम से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को तैयार कर रही है, जिसमें 6.7 इंच की एलटीपीओ AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। यह स्‍मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस हो सकता है। फोन में 144 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की बात है और यह 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक ऐसे किसी हैंडसेट के लॉन्‍च की घोषणा का जानकारी शेयर नहीं की गई है।

यह भी पढ़े:- मोनालिसा ने अपने कर्वी फीगर से लगाई आग, बोल्ड वीडियो देख फैंस का छूटा पसीना

Nokia C99 5G की संभावित कीमत

maxresdefault 2023 03 31T014015.773

ट्विटर यूजर चंद्रगुप्त सौरभ (@ParasmeSaurabh) ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक भारत में Nokia C99 को इस साल की तीसरी तिमाही में 45 हजार रुपये में लॉन्‍च किया जा सकता है।

हालांकि जो स्‍पेसिफ‍िकेशंस सामने आए हैं, उससे ऐसा नहीं लगता कि इस कथित हैंडसेट को 45 हजार रुपये में बेचा जाएगा, क्‍योंकि स्‍पेक्‍स के लिहाज से कीमत कम है। इस स्मार्टफोन का भारत में Samsung Galaxy S23 सीरीज और Xiaomi 13 Pro जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से मुकाबला होने की संभावना है।

Nokia C99 5G Smartphone का अनुमानित स्पेसिफिकेशन

maxresdefault 2023 03 31T014032.021

यूजर ने जो डिटेल शेयर की हैं, उसमें कहा गया है कि Nokia C99 में क्वालकॉम का लेटेस्‍ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 16 जीबी तक रैम के साथ आएगा। इस स्‍मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।

I Phone जैसे लुक के साथ Nokia C99 में मिलेंगा शानदार कैमरा

Nokia C99 Pro

बात करें कैमरों की, तो कथित Nokia C99 में Zeiss के ऑप्‍टमाइजेशन वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 144 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। यूजर ने जो डिटेल शेयर की हैं, उनके मुताबिक यह हैंडसेट 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है। जैसाकि हमने पहले भी लिखा नोकिया ने भारत या ग्‍लोबल मार्केट्स में ऐसे किसी स्‍मार्टफोन के लॉन्च की योजना की जानकारी नहीं दी है। ऐसे में आप इन अफवाहों को हल्‍के में ही लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular