ICC RNAKINGS:छिन सकती है बाबर से उनकी नंबर 1 बेट्समेन की बादशाहत जानिए कौन है प्रबल दावेदार T20I बैटिंग Rankings की घोषणा ICC 7 सितम्बर को करने वाली है. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जिनकी बादशाहत टी-20 क्रिकेट में है वह अब छिन सकती है. दरअसल इस समय बाबर टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं. लेकिन एशिया कप में पाकिस्तानी कप्तान का परफॉर्मेंस ख़राब रहा है जिससे अब उनकी बादशाहत को एक नहीं बल्कि दो क्रिकेटर टक्कर देने वाले हैं.
जाने कौन दे सकता है बाबर को टक्कर
एशिया कप में जहां बाबर अभी तक फ्लॉप रहे हैं तो वहीं, उन्ही के देश के मोहम्मद रिजवान अभी कमाल की फॉर्म में है एशिया कप में रिजवान का बल्ला बहुत जोरो से बोला है। एशिया कप 2022 में रिजवान ने अबतक 192 रन बनाए हैं जो इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एशिया कप 2022 में रिजवान ने अबतक 3 मैच में 2 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. पाकिस्तानी ओपनर ने हांगकांग के खिलाफ और भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे तो वहीं टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ भी रिजवान ने 43 रन की पारी खेली थी. ऐसा माना जा रहा है कि रिजवान आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में बाबर को पछाड़ते हुए नंबर वन पर विराजमान हो जाएंगे.
सूर्या भी दे सकते है टक्कर
वैसे तोह सूर्या के बेट से कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाये है। सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में सिर्फ हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद पर तूफानी 68 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके अलावा उन्होंने 18 और 13 रन ही बना पाए थे. इसके अलावा बाबर के लिए अबतक एशिया कप कोई खास नहीं रहा है, पाकिस्तानी कप्तान ने 10, 9 और 14 का स्कोर अबतक इस टूर्नामेंट में कर पाए हैं.
इस प्रकार है सभी के पॉइंट्स
बाबर 819 प्वाइंट के साथ फ़िलहाल नंबर एक पर बने हुए है और वहीं रिजवान के पास 796 प्वाइंट हैं.और वह दूसरे स्थान पर है। बाबर और रिजवान के बीच नंबर वन पर रहने को लेकर करीबी लड़ाई है. वहीं, तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार हैं. सूर्या के पास इस समय रैंकिंग में 792 प्वाइंट हैं. भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को मैच खेलना है. यदि इस मैच में सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की तो टी-20 रैंकिंग में नंबर वन की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी. बता दें कि बाबर 1,000 दिनों से अधिक समय से T20I रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं.