Saturday, June 10, 2023
HomeAstrologyकाम की बातइन बातो का रखे ध्यान तो आपका स्मार्टफोन भी किसी DSLR से...

इन बातो का रखे ध्यान तो आपका स्मार्टफोन भी किसी DSLR से कम नहीं जानिए कैसे

इन बातो का रखे ध्यान तो आपका स्मार्टफोन भी किसी DSLR से कम नहीं जानिए कैसे स्मार्टफोन से फोटो लेना आजकल हर किसी को काफी पसंद है. लोग घूमने के लिए जाते हैं तो खौसतार पर अपने साथ डीएसएलआर लेकर जाते हैं, ताकि अच्छी फोटो क्लिक हो सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन किसी डीएसएलआर से कम नहीं है क्योंकि इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जो कि लोगों को पता नहीं होते हैं, जिसके कारण उनकी फोटो कई बार खराब हो जाती है

इन बातो का रखे ध्यान तो आपका स्मार्टफोन भी किसी DSLR से कम नहीं जानिए कैसे

इन बातो का रखे ध्यान

1. स्मार्टफोन से फोटो लेते समय आपको मौसम और लाइटिंग के हिसाब से ही मोड सिलेक्ट करना चाहिए. आप अगर नाइट में फोटो क्लिक कर रहे हैं तो नाइट मोड चुने, अगर आउटडोर में हैं तो आउटडोर मोड चुनें.

lg magaine article manual mode kv
इन बातो का रखे ध्यान तो आपका स्मार्टफोन भी किसी DSLR से कम नहीं जानिए कैसे

2. फोटो लेने से पहले ध्यान रखें कि आप अपने कैमरे से लेंस अटैचमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये किफायती होते हैं साथ ही साथ बेहतरीन फोटो क्लिक करने में भी मदद करते हैं.

इन बातो का रखे ध्यान तो आपका स्मार्टफोन भी किसी DSLR से कम नहीं जानिए कैसे

यह भी पढ़े – TVS की ये बाइक 95 के Mileage के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग पॉइंट दमदार इंजन से कर रही है सभी के दिलो पर राज

3. फोटोग्राफी करने से पहले लाइटिंग का ख्याल रखना बेहद जरूर रखें क्योंकि लाइटिंग अगर सही रहती है तो आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप अगर आउटडोर में फोटोग्राफी करेंगे तो आपको अलग से लाइटिंग का इंतजाम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फोटो की क्वॉलिटी इससे बेस्ट रहेगी साथ ही साथ आपको एडिटिंग भी नहीं करनी पड़ेगी

Smartphone vs DSLR 1 1

4. फोटो क्लिक करते समय आपको स्मार्टफोन के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि आप अगर एचडीआर मोड में फोटो ले रहे हैं तो हाथ स्टेबल रखने की जरूरत होती है जो कि जरूरी है, इससे आपकी फोटो हिलती नहीं है

यह भी पढ़े – Bajaj की ये शानदार बाइक है माइलेज का बाप जबरदस्त इंजन और धांसू माइलेज के साथ मार्केट में तूफान मचा रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular