Saturday, June 10, 2023
HomeShare Marketशेयर मार्केट से कमाना है पैसा तो एक्सपर्ट की राय में यहां...

शेयर मार्केट से कमाना है पैसा तो एक्सपर्ट की राय में यहां लगाएं दांव मिल सकता है दमदार रिटर्न

शेयर मार्केट में निफ्टी 50 इंडेक्स 18100 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.

आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है और आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 61000 का लेवल छुआ है. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी बंपर तेजी के साथ शुरुआत की है. निफ्टी 50 इंडेक्स 18100 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है औफ इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि संदीप जैन ने किस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.

शेयर मार्केट से कमाना है पैसा तो एक्सपर्ट की राय में यहां लगाएं दांव मिल सकता है दमदार रिटर्न

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की सलाह

depositphotos 138354292 stock illustration artwork of bull head

एक्सपर्ट का मानना है कि ये स्टॉक आगे चलकर अच्छा परफॉर्म करेगा. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए eMudhra को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि जून महीने में कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई थी. एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि कंपनी की लिस्टिंग सुस्त हुई थी. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 270 के लिस्टिंग प्राइस पर लिस्ट हुआ था और अब 345 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि डिजिटल सिग्नेचर के लिए सरकार की ओर से कंपनी ने इस कंपनी को हायर किया था. ये कंपनी डिजिटल सिग्नेचर के लिए लाइसेंस देती है.

यह भी पढ़े: विदेशों में Brezza-Creta नहीं, इस मेड-इन-इंडिया कार की डिमांड, SUV से ज्यादा पसंद आई Sedan

शेयर मार्केट से कमाना है पैसा तो एक्सपर्ट की राय में यहां लगाएं दांव मिल सकता है दमदार रिटर्न

IMAGE 1652192419

कंपनी के फंडामेंटल कैसे हैं?

कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 32 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने आईपीओ के जरिए जो पैसा जुटाया, उसका इस्तेमाल काफी अच्छे से कर रहे हैं और बैलेंसशीट अच्छे से मेंटेन है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61 फीसदी की है और घरेलू और विदेशी बाजारों की हिस्सेदारी 15-16 फीसदी के आसपास की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular