Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileइन खूबियों के कारन धड़ल्ले से बिक रही है Maruti की ये...

इन खूबियों के कारन धड़ल्ले से बिक रही है Maruti की ये कार, कम कीमत में मिलेंगे SUV वाले फीचर्स, देखिये इसका सुंदर लुक

इन खूबियों के कारन धड़ल्ले से बिक रही है Maruti की ये कार, कम कीमत में मिलेंगे SUV वाले फीचर्स, देखिये इसका सुंदर लुक। Maruti Suzuki Alto K10 का नया लुक देगा Tata Nexon को टक्कर, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगा Top मॉडल, बड़ी संख्या में लोग एक सस्ती कार की तलाश में रहते हैं. मारुति ने हाल ही में नई Alto K10 को लॉन्च किया था।

कम कीमत में मिल रही ढेर सारी खूबियां (Lots of features available at low cost)

maxresdefault 2022 11 02T152838.264

कम कीमत में बढ़िया गाड़ी की तलाश हैं तो आपके लिए Alto K10 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार,ढेरों खूबियों के साथ घर लाये। हाल ही में लॉन्च की गई मारुति ऑल्टो K10 लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि बीते महीने यानी सितंबर (2022) में मारुति ऑल्टो K10 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) की कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया ऑल्टो K10 नया लुक (Maruti Suzuki Launched Alto K10 New Look)

maxresdefault 2022 11 02T152827.560

त्योहार में बहुत से लोग एक नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे होंगे। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं अभी हाल ही लॉन्च हुई Maruti Suzuki All New Alto K10 के शुरूआती मॉडल के बारे में।

ये भी पढ़े- न्यू एडिशन Innova Crysta ने बजायी Ertiga की बैंड, चार्मिंग लुक और फीचर्स के मामले मे 10 में से 10 नंबर, बिक्री में बनी No.1

4 लाख के बजट में घर ले जाये आपकी अपनी Alto K10 (Take home your very own Alto K10 in a budget of 4 lakhs)

1600x960 409760 maxresdefault 24 1024x576 1

इस कार की Ex Showroom Price केवल 3.99 लाख रुपये है और इतनी कम कीमत में आने वाली यह कार अपने साथ ढेरों खूबियों को समेटे हुए है। इसलिए अगर आप भी कम कीमत में एक बढ़िया गाड़ी की तलाश में हैं तो मारूति की इस कार पर जरूर विचार कर सकते हैं।

मारुती की यह कार देगी 25kmpl का धांसू माइलेज (This car of Maruti will give a good mileage of 25kmpl)

ये भी पढ़े- XUV 700 और Scorpio के छक्के छुड़ायेगी TATA की ये कार, ज्यादा स्पेस और फीचर्स के मामले में सुपर से ऊपर

Know About Maruti Suzuki Alto K10 Engine And Mileage

maxresdefault 2022 11 02T152521.505 1

2022 मारूति ऑल्टो के 10 में पावरट्रेन के लिए एक 998cc के 3-सिलिंडर, K10C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 65.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसमें एक 27 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है। यह कार एक लीटर पेट्रोल में 24.39 किलोमीटर तक चल सकती है। ये 5 सीटर कार हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm और व्हीलबेस 2,380mm है।

फीचर्स के मामले में इसके सामने महँगी गाड़िया भी फ़ैल (In terms of features, expensive vehicles also spread in front of it.)

New Maruti Alto K10 के शुरूआती वैरिएंट में ईबीडी के साथ ABS, High Speed Alert, Digital Speedometer, Anti Lock Braking System, Front seat belt pre-tensioner, Dual front airbags, Seat belt reminder, Rear door child lock, Reverse parking sensor, Engine immobilizer, Remote back door opener और cabin air filter जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular