इन पेड़ो की खेती कर देंगी पैसो की बरसात, करोडो की कमाई का बनेंगी किसानो के लिए जरिया. किसान अब पारम्परिक खेती के साथ में आय का स्रोत बढ़ाने के लिए किसान अब मुनाफा देने वाली फसलों की तरफ रुख करने लगे हैं. इसी कड़ी में किसानों के बीच पेड़ों की खेती का चलन भी तेजी से बढ़ा है. देश के कई राज्यों से ऐसे उदाहरण भी सामने आए हैं, जहां किसान महज पेड़ों की खेती से अमीर बन गए हैं. किसानों के बीच सफेदा, सागवान, गम्हार, महोगनी जैसे पेड़ों की खेती काफी लोकप्रिय है. ये पेड़ कम लागत और कम देखभाल में बढ़िया मुनाफा दे जाते हैं. तो आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- 6 हजार रूपए किलो बिकती है इस किस्म की मिर्च, घर पर गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है इसे, देखिये
इन पेड़ो की खेती बना देंगी मालामाल

सागवान के पेड़: इस के पेड़ अगर आप लगाते है तो सांगवाल के पेड़ों की कटाई किसान 12 साल में कर सकते हैं. 1 सागवान का पेड़ एक बार काटने के बाद फिर से बढ़ता है और फिर से काटा जा सकता है. अगर एक एकड़ में 500 सागवान के पेड़ लगाए जाएं तो 12 सालों बाद इसकी कीमत करोड़ों की हो जाएगी.

सफेदा के पेड़: इसके बारे में बताये तो सफेदा की लकड़ियों का उपयोग फर्नीचर, ईंधन तथा कागज का लुगदी बनाने में किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार एक हेक्टेयर क्षेत्र में यूकेलिप्टस के 3000 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. यह पेड़ केवल 5 सालों में अच्छी तरह से विकास कर लेता है, जिसके बाद इसे काटा जा सकता है. एक हेक्टेयर में इसकी खेती करने से किसान आराम से 70 लाख से एक करोड़ रुपये तक का मुनाफा कमा सकता है.
यह भी पढ़े- Mahindra को आखे दिखा रही यह लोकप्रिय 7-सीटर MPV, पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के बदौलत कर रही राज

महोगनी के पेड़: आपको बता दे की महोगनी के पेड़ को विकसित होने में 12 साल लग जाते हैं. इसकी लकड़ियों से लेकर पत्तियां और खाल का उपयोग कई तरह की गंभीर बीमारियों के खिलाफ किया जाता है. इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स और कीटनाशक बनाने में किया जाता है. इसके बीज बाजार में एक हजार रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं.