Gold-Silver Price Today: मिडिल क्लास फ़ैमिली की बढ़ी चिंता, शादियों के सीजन में आसमान छू रहे सोना-चाँदी के भाव, देखे आज का ताजा रेट। सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार की तुलना में आज (सोमवार) यानी 19 दिसंबर को सोना और चांदी महंगा हुआ है. आइए कैरेट के अनुसार जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड का रेट।
सोने चांदी के भाव में दिखी तेजी जानिए कितने रूपये बढ़ा भाव
There was a rise in the price of gold and silver, know how much the price increased
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 19 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी का भाव 66 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54126 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 66495 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक जानिए 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव
According to the India Bullion and Jewelers Association, know the rate of 24 carat 10 gram gold
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 53998 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 54126 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना की कीमतें महंगी हुई हैं. वहीं, चांदी भी शुक्रवार की तुलना में आज सोमवार की सुबह महंगी हुई है.

जानिए प्यूरिटी के साथ सोने और चांदी के नए भाव
Know the new price of gold and silver with purity
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 53909 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49579 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40595 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31664 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 66495 रुपये की हो गई है.
जानिए कितना महंगा हुआ सोना और चांदी
Know how expensive gold and silver have become

- Fine Gold (999): ₹ 54250
- 22 KT: ₹ 52950
- 20 KT: ₹ 48280
- 18 KT: ₹ 43940
- 14 KT: ₹ 34990
निचे दिए गए नंबर पर कॉल कर या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ताजा रेट पता कर सकते है
You can know the latest rate by calling the number given below or by visiting the online website
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.