Increased Interest Rate Of SBI: एस बी आई से लोन लेना हुआ महंगा जानिए बढ़ी हुई ब्याज दरे आज के समय में लोगो द्वारा अपनी अपनी पसंद की चीजों के लिए अलग अलग प्रकार के लोने लेते है कोई प्रॉपर्टी के लिए लोने लेता है तोह कोई कार बाइक ज्वैलरीस के लिए लोन लेता है यदि आपने भी आपने किसी जरूरतों के लिए कोई लोने लिया है तो ध्यान से पढ़िए ये खबर क्या आपने भी पब्लिक सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लोन लिया है बैंक की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. एसबीआई की तरफ से बेंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट (BPLR) में 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इस बदलाव के बाद एसबीआई से लोन लेने वालों की ईएमई में बढ़ोतरी हो जाएगी. इससे पहले आरबीआई ने रेपो रेट में 1.40 प्रतिशत का इजाफा किया है. यह बदलाव तीन अलग-अलग बार में लागू किया गया है.

ब्याज दरो में हुआ इजाफा
आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद सरकारी और प्राइवेट बैंक लैंडिंग रेट्स में बदलाव कर रहे हैं. इससे बैंक के कर्ज का पुर्नभुगतान महंगा हो रहा है. हालांकि बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी ब्याज दरें बढ़ाई जा रही हैं. 70 बेसिस प्वाइंट के इजाफे के बाद एसबीआई के BPLR बेस्ड लोन की ब्याज दर बढ़कर 13.45 प्रतिशत हो गई है.
आज से लागु हो जाएगी ये दरे
BPLR से लिंक्ड लोन की रीपेमेंट करना अब पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा, क्योंकि बढ़ोतरी से पहले बीपीएलआर (BPLR) की दर 12.75 फीसदी थी. इससे पहले इस दर में जून महीने में बदलाव किया गया था. बेंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट की ब्याज दरों में बदलाव कर नई दरें आज से ही लागू कर दी गई हैं. एसबीआई की तरफ से वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है. बैंक ने बेस रेट में भी 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इसके बाद बेस रेट बढ़कर 8.7 प्रतिशत हो गया है. बेस रेट पर लागू नई दरों को 15 सितंबर से लागू कर दिया गया है. बेस रेट को आधार मानकर लोन लेने वालों की ईएमआई भी महंगी हो जाएगी.