Friday, March 31, 2023
Homeदेश की खबरेIND vs Sri Lanka: एशिया कप में श्रीलंका से भी हरा भारत,...

IND vs Sri Lanka: एशिया कप में श्रीलंका से भी हरा भारत, अब फाइनल में जाने की उम्मीदे हुई कम

IND vs Sri Lanka:एशिया कप में श्रीलंका से भी हरा भारत, अब फाइनल में जाने की उम्मीदे हुई कम, भारत पाकिस्तान से हारने के बाद अब श्रीलंका से भी हार गया है भारत और श्रीलंका के बिच कल 6 सितम्बर को एशिया कप का टॉप 4 का मुकाबला खेला गया था ये मैच भारत के लिए करो या मारो का मैच था। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 173 रन का लक्ष्य दिया ओर बदले में श्रीलंका ने 6 विकट से मैच को अपने नाम किया।

भारतीय कप्तान ने खेली तूफानी पारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा. अपनी इस शानदार पारी के चलते रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करे। रोहित भारतीय टीम में एक मात्रा बल्लेबाज थे जिन्होने श्रीलंकाई गेंदबाजों को परेशान करा।

इस प्रकार था भारतीय टीम का स्कोर कार्ड

इस प्रकार था भारतीय टीम का स्कोर कार्ड राहुल मात्र 7 बॉल में 6 रन बना पाए ,विराट ने तोह अपना खता भी नहीं खोला ,सूर्यकुमार यादव ने 29 बॉल में 34 रन बनाये और थोड़ा बहुत रोहित और पंड्या का साथ निभाया, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत दोनों ने 13 बॉल में 17 रन ही बना पाए दीपक हूडा भी कोई कमल नहीं कर पाए वह मात्र ३ रन बना कर पवेलियन लोट गए , रवि विश्नोई की जगह आये अश्विन ने 15 रन बना कर टीम को एक सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचाया।

india vs sri lanka

श्रीलंका के टॉप आर्डर ने किये टीम इंडिया के हौसले पस्त

श्री लंका के टॉप आर्डर में आये पथुम निसानका और कुशल मेंडिस ने ही 97 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप दे कर इंडिया टीम के हाथ से जीत को छीन लिया। युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में दो विकेट ले कर कुछ उम्मीद जगाई थी , पर बाकि किसी भी बॉलर का उन्हें साथ नहीं मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular