IND vs HKG: सूर्यदेव यादव ने खेली ऐसी पारी की विराट कोहली ने सिर झुकाकर किया सलाम
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और हांगकांग (IND v HKG LIVE) के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है। इस जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहम भूमिका निभाई। एक तरफ जहां कोहली वापस फॉर्म में नज़र आए तो सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ (Suryakumar Innings) बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीत लिया। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि विराट कोहली भी उनकी इस बल्लेबाज़ी के कायल हो गए और पारी के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने सिर झुका कर सूर्यकुमार यादव की इस पारी को सलाम किया
सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को एक आश्चर्यजनक पारी खेली। उन्होंने डेथ ओवरों में एक जिस तरह से मैदान के चारो ओर रन बनाए वह काबिलेतारीफ थे। उनके इस प्रयास की बदौलत एशिया कप के इस मैच में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 192/2 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। सूर्यकुमार 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे ओर उन्होंने शुरुआत से ही बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया था।
इससे पहले केएल राहुल की धीमी पारी ने भारत को मुश्किल में डाल दिया था लेकिन सूर्यकुमार यादव ने टीम को इससे बाहर लेन में मदद की। विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली। वह 44 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्या ने 26 गेंदों में नाबाद रहते हुए 68 रन बनाए, उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन 6 छक्कों में से 4 पारी के आखिरी ओवर में आए ओर इस दौरान सूर्या ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।