IND vs PAK: अहमदाबाद में खेला जायेगा आज विश्वकप का महामुकाबला, देखे संभावित प्लेइंग 11, वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला 12 वां आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की नजर लगातार तीसरी जीत पर होगी । अब तक इस विश्वकप टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है और पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला खेला जायेगा । वहीं टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड 7-0 से आगे है।
अहमदाबाद में होगा मुकाबला
दुनिया की सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला। अनुमान लगाया जा रहा की मैच देखने एक लाख से ज्यादा दर्शक आएँगे। टॉस की प्रक्रिया की शुरुआत 1:30 बजे शुरू होगी और मैच 2:00 बजे से खेला जायेगा।

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए के लिए काफी अच्छा माना जाता है इसीलिए यहाँ ज्यादा स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। वहीं तेज गेंदबाजों को भी यहां अच्छी मदद मिलती है।
ये भी पढ़े- एक नहीं दो नहीं! बल्कि एक बाइक पर बैठे पूरे 7 लोग, वीडियो देख लोग बोले- बाइक न हुई 7-सीटर कार हो गई!
संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह , शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील,मोहम्मद शकील , इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ |
गिल की वापसी?
शुक्रवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के वापसी के संकेत दिए है। हालांकि, प्लेइंग 11 का फैसला मैच से पहले लिया जायेगा।