IND vs AUS 1st T20: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 200 से ज्यादा रन का बचाव करने में नाकाम रही और दूसरी बार ऐसा हुआ जब उन्हें 200 से ज्यादा रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा ने हार की जिम्मेदारी गेंदबाजों को दी क्योंकि एक बार फिर गेंदबाज डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने 18वें और 19वें ओवर में क्रमश: 22 और 16 रन खर्च किए. इसके अलावा रोहित ने टिम डेविड और मैथ्यू वेड के बीच 61 रन की साझेदारी को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया, लेकिन मैच के बाद जब हार्दिक पांड्या से इस बारे में पूछा गया तो वह नहीं बता पाए कि मैच कहां फिसल गया?

30 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेलकर पांड्या ने शुरुआती झटकों के बावजूद टीम को 208 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन मैच के बाद जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा तो हार्दिक ने कहा, मुझे नहीं पता कि भारत का हाथ कहां फिसल गया बाहर? जब पत्रकार ने पूछा कि क्या यह 18वां ओवर है जिसमें हर्षल की गेंदबाजी ने 22 रन बनाए तो हार्दिक ने किसी पर उंगली उठाने से इनकार कर दिया।

हार्दिक ने कहा, ‘बताओ मुझे नहीं पता, पता होता तो हम वहीं नहीं रुकते। देखिए सर पिन पॉइंट नहीं कर सकते। उनके समय पर भी एक ओवर में 24-25 रन आए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह द्विपक्षीय सीरीज है और दो मैच बचे हैं तो हम कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
We’ll learn. We’ll improve. A big thanks to all our fans for your support, always 🇮🇳 🙏 pic.twitter.com/yMSVCRkEBI
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 20, 2022
हार्दिक की पारी की बात करें तो यह न सिर्फ उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है बल्कि टी20 में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. इस मैच के बाद हार्दिक ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन भी दिया। उन्होंने लिखा कि हम सीखेंगे, हम सुधार करेंगे और सभी प्रशंसकों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। सीरीज का अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।