Sunday, June 4, 2023
HomeTrendingIndian Railway ने दी यात्रियो को बड़ी सौगात यात्रा करते टाइम ध्यान...

Indian Railway ने दी यात्रियो को बड़ी सौगात यात्रा करते टाइम ध्यान रखे ये बाते कुछ पैसो में 10 लाख तक का फायदा

Indian Railway ने दी यात्रियो को बड़ी सौगात यात्रा करते टाइम ध्यान रखे ये बाते कुछ पैसो में 10 लाख तक का फायदा ट्रेन का टिकट लेते वक्त कुछ पैसों के बदले 10 लाख रुपये तक का इश्योरेंस कवर ले सकते हैं। ये इंश्योरेंस रेल एक्सीडेंट में हुई क्षति की भरपाई करने में बड़ी मददगार है। आइए बताते हैं कि रेल यात्री इसका लाभ कैसे ले सकते हैं।

Indian Railway ने दी यात्रियो को बड़ी सौगात यात्रा करते टाइम ध्यान रखे ये बाते कुछ पैसो में 10 लाख तक का फायदा

ट्रेन में ट्रैवल इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो इसके लिए टिकट लेते वक्त ही अप्लाई करना होता है। जब ऑनलाइन IRCTC से रेलवे टिकट खरीदा जाता है, तो उसमें ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन आता है। अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ 35 पैसे देने होते हैं। इसके बदले IRCTC आपको 10 लाख रुपये तक का कवर देता है। जानकारों का कहना है कि हर यात्री को टिकट खरीदते वक्त 35 पैसे देकर ये इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। अगर कोई दुर्घटना होती है, तो ये आपके बेहद काम आ सकता है। जब आप 35 पैसे देकर बीमा लेते हैं तो टिकट बुक होते ही ईमेल और मैसेज के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट भेजा जाता है। इसे खोलकर तुरंत नॉमिनी की डिटेल्स भर देनी चाहिए। नहीं तो आगे आपको क्लेम करते वक्त दिक्कत हो सकती है

trains 2 1604661943
Indian Railway ने दी यात्रियो को बड़ी सौगात यात्रा करते टाइम ध्यान रखे ये बाते कुछ पैसो में 10 लाख तक का फायदा

कितना मिलेगा बीमा

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन दुर्घटना को धारा 123, 124 और 124ए के तहत रखा गया है। रेलवे अधिनियम 1989 के अनुसार इसकी योग्यता निर्धारित की गई हैं।

  • पैसेंजर की मौत होने पर- 10 लाख रुपये (100 प्रतिशत)
  • पूरी तरह विकलांग होने पर – 10 लाख रुपये (100 प्रतिशत)
  • आंशिक तौर पर स्थायी विकलांग होने पर – 7.5 लाख रुपये
  • घायल होने पर अस्पताल में खर्च के लिए – 2 लाख रुपये
  • पार्थिव शरीर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए – 10 हजार रुपये

यह भी पढ़े – Bajaj की ये शानदार बाइक है माइलेज का बाप जबरदस्त इंजन और धांसू माइलेज के साथ मार्केट में तूफान मचा रही है

906944 railways photo
Indian Railway ने दी यात्रियो को बड़ी सौगात यात्रा करते टाइम ध्यान रखे ये बाते कुछ पैसो में 10 लाख तक का फायदा

Indian Railway ने दी यात्रियो को बड़ी सौगात यात्रा करते टाइम ध्यान रखे ये बाते कुछ पैसो में 10 लाख तक का फायदा

नियम और शर्तें

1. IRCTC द्वारा दी जाने वाली ये सुविधा केवल उन भारतीय नागरिकों पर लागू होती है जो ई-टिकट बुक करते हैं।
2. ये स्कीम वैकल्पिक है, अगर कोई इसे चुनेगा तभी उसे इसका फायदा मिलेगा। अगर एक PNR नंबर से दो या ज्यादा टिकट बुक किए जाते हैं, तो ये सभी पर लागू होगा।
3. ट्रैवल इंश्योरेंस की ये सुविधा केवल कंफर्म या सीएनएफ/आरएसी के लिए है।
4. IRCTC ने ये सुविधा 1 नवंबर 2021 से लागू की है। इसके लिए प्रति यात्री 35 रुपये का भुगतान करना होता है।
5. ग्राहक को एसएमएस और उनके द्वारा पॉलिसी की जानकारी दी जाती है।
6. पॉलिसी के लिए कवरेज पीएनआर के तहत प्रत्येक यात्री के लिए होगा
7. 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वैकल्पिक यात्रा बीमा प्रदान नहीं किया जाएगा जो बिना बर्थ/सीट के टिकट बुक करते हैं।

यह भी पढ़े – Maruti खरीदें कम कीमत में अपनी मनपंसद कार सिर्फ True Value पर शानदार ऑफर के साथ कम कीमत में ज्यादा का फायदा

RELATED ARTICLES

Most Popular