Komaki Elecric Scooter: इंडिया का सबसे सस्ता स्कूटर जो 10 रुपये के खर्चे में चलेगा 100KM, जानिए इसकी खास बात और कीमत। इस स्कूटर को बजट सेगमेंट में लाया गया है और इसकी कीमत 79 हजार रुपये रखी है। खास बात है कि इस स्कूटर को सिर्फ 10 रुपये के खर्चे में 100 किमी. चलाया जा सकेगा. इसकी बैटरी को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
भारत की सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर जो 10 रुपये के खर्चे में 100 किमी. चलेगा (भारत की सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर जो 10 रुपये के खर्चे में 100 किमी. चलेगा )

Komaki Flora Elecric Scooter: पॉपुलर इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी Komaki Electric ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर Komaki Flora लॉन्च किया है. खास बात है कि इस स्कूटर को बजट सेगमेंट में लाया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 79 हजार रुपये रखी है। इसे चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. खास बात है कि इस स्कूटर को सिर्फ 10 रुपये के खर्चे में 100 किमी. चलाया जा सकेगा। इसकी बैटरी को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
जानिए इस स्कूटी के स्टाइलिश डिज़ाइन के बारे में (Know about the stylish design of this scooty)

किफायती होने के बाद भी इस स्कूटर को काफी स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है. इसमें राउंड शेप वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसके साथ क्रोम का भी इस्तेमाल है. इसमें कंफर्टेबल सीट दी गई है और पीछे वाले यात्री के लिए अतिरिक्त बैक रेस्ट भी लगा है. इसमें डुअल फुटरेस्ट, और फ्लैट फुट बोर्ड भी दिया गया है।
जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में (Know about its great features)

स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसे कुल चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड, ग्रे और ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है. इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है.
जानिए इसकी बैटरी और रेंज के बारे में (Know about its battery and range)
कंपनी ने बताया कि स्कूटर फुल चार्ज करने पर 80 से 100 किमी. तक की रेंज ऑफर कर सकता है. कोमाकी ने दावा किया है कि बैटरी को फुल चार्ज करने में 1.8 से 2 यूनिट का खर्चा आने वाला है. अगर हम करीब 5 रुपये प्रति यूनिट भी समझें तो आप 10 रुपये के खर्चे में 100KM का सफर कर सकते हैं।