India’s Top-3 Cheapest CNG Car: इंडिया की सबसे सस्ती Top-5 CNG कारे, 33.85 km/kg के शानदार माइलेज के साथ धांसू इंजन, कीमत 5 लाख से भी कम। अगर आप भी फैक्ट्री फिटेड CNG कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट साढ़े 6 लाख से कम है तो इस खबर को पूरा पढ़ें। यहां आपको बताना जा रहे हैं उन टॉप 3 CNG कारों के बारे में जो देश की सबसे सस्ती CNG कारों की सूची में टॉप पर आती है।
हम आपको बताते है भारत देश की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारों के बारे में
We tell you about the cheapest and most mileage efficient CNG cars in India.
Maruti Suzuki Alto 800 LXI CNG
Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाले वैरिएंट्स में से एक Maruti Suzuki Alto 800 है सबसे सस्ती और 31.59 km/kg का शानदार माइलेज देने वाली कार। आपकी फैमिली के लिए है बेस्ट ऑप्शन। जानिए इसकी कीमत और इंजन के बारे में

कीमत- 5 लाख 3 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज- 31.59 km/kg
Maruti Alto S-CNG में 796cc का इंजन लगा है, जो 6000 rpm पर 40.3 bhp की पावर और 3500 rpm 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको बूट स्पेस सिर्फ 177 लीटर का मिलता है, लेकिन फ्यूल टैंक क्षमता आपको इसमें 60 लीटर मिलती, जबकि स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल में आपको सिर्फ 35 लीटर की मिलती है। ऐसे में आप एक बार फुल टैंक करवा कर लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं।
Maruti Alto K10 VXI CNG
Maruti Alto K10 का कुछ समय पहले ही CNG वेरिएंट लांच हुआ है। जिसका माइलेज 33.85 km/kg है। शानदार फीचर्स और धांसू इंजन के साथ लुक में भी काफी बदलाव किये गए है। जिससे की यह लुक आपको और लोगो को दीवाना बना दे। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के चलते CNG है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

कीमत- 5 लाख 95 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज- 33.85 km/kg
मारुति का दावा है कि Alto K10 CNG की माइलेज लगभग 33.85 किमी होगी। यानी एक किलो सीएनजी में यह कार लगभग 33 किमी चल सकती है। Alto K10 में 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन है और यह पेट्रोल पर लगभग 25 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इंजन के अलावा नई Alto K10 में और भी बड़े बदलाब किए गए हैं, जिसमें फ्रंट में एक रेस्टाइल ग्रिल और 13-इंच के पहियों पर नई डिजाइन के व्हील कैप हैं। कार टचस्क्रीन डिस्प्ले और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है।
S-Presso VXI CNG
आप भी जानते हो की भारत देश में सबसे सस्ती गाड़ी मारुती ही देता है। अच्छी क्वालिटी के साथ भरोसा भी है। शानदार माइलेज और लुक के लिए जानी जाती है मारुती की गाड़िया। इसी में से एक S-Presso है सबसे कम्फर्टेबले सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कार।

कीमत- 6 लाख 10 हजार
माइलेज – 32.73 km/kg
मारुति सुजुकी एस -प्रेसो सीएनजी के सीरीज में 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है। सीएनजी मोड में हैचबैक – 5,300rpm पर 56 bhp और 3,400rpm पर 82.1Nm का टार्क जनरेट करता है. वहीं पेट्रोल मोड में इसका इंजन 5,500rpm पर 66 bhp और 3,500rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स, के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिमाइंडर के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलता है।